प्रतापगढ़. जिला निर्वाचन विभाग की ओर से शुक्रवार को मतदान दलों को दो दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया. आगामी नगर निकाय चुनाव के लिए पीजी कॉलेज ऑडिटोरियम में दिए गए इस प्रशिक्षण में 145 मतदान दल शामिल हुए. मास्टर ट्रेनर सुधीर वोरा और विक्रम कोठारी ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी अनुपमा जोरवाल के निर्देशन में यह दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया.
जिसमें मतदान दलों को सैद्धांतिक और प्रायोगिक दो सत्रों से प्रशिक्षण प्रदान किया गया. वोरा ने बताया कि प्रतापगढ़ नगर परिषद के 40 और छोटीसादड़ी नगरपालिका के 25 वार्ड में चुनाव की प्रक्रिया को संपन्न करवाने के लिए 145 मतदान दल बनाए गए हैं. जिनमें से 96 एक्टिव और 49 रिजर्व रहेंगे. इस दौरान 15 सेक्टर मजिस्ट्रेट को भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया. प्रतापगढ़ में 67 और छोटीसादड़ी में 29 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.
पढ़ें- प्रतापगढ़ : पिछले 2 साल से कुआं निर्माण के भुगतान के लिए भटक रहे किसान, एडीएम को सौंपा ज्ञापन
वहीं मतदान में ईवीएम का ही प्रयोग होगा. ईवीएम की कार्यप्रणाली से मतदान दलों को अवगत कराया गया और प्रशिक्षण दिया गया. मास्टर ट्रेनर विक्रम कोठारी ने बताया कि एक मतदान दल में एक पीठासीन अधिकारी और तीन मतदान अधिकारी शामिल होंगे. 28 जनवरी को मतदान होना है.