प्रतापगढ़. जिला मुख्यालय स्थित गांधी चौराहा और धरियावद नाके पर 31वें 'सड़क सुरक्षा सप्ताह' के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया. जिसमें वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. इस दौरान वाहन चालकों को गुलाब का फूल देकर यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया. ये अभियान जिला परिवहन विभाग और पुलिस एवं यातायात विभाग की ओर से चलाया गया.
शहर कोतवाल मदनलाल ने बताया कि सड़कों पर होने वाली अधिकांश दुर्घटनाएं यातायात नियमों के उल्लंघन के कारण होती है. इसके चलते कई बार जन-धन की हानि भी होती है. इससे बचने के लिए सभी लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए. वहीं DSP बृजेश कुमार ने कहा कि वाहन चलाते समय थोड़ी सी सावधानी बरतने से बड़ी-बड़ी दुर्घटनाएं टाली जा सकती हैं. इसलिए बाइक चलाते समय हेलमेट और कार चलाते समय सीट बेल्ट जरूर बांधना चाहिए.
पढ़ें: प्रतापगढ़ः मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों ने विकास अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बता दें कि जागरूकता अभियान के तहत शहर के विभिन्न स्कूलों में भी बच्चों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. इसके अलावा 'सड़क सुरक्षा अभियान' के तहत परिवहन विभाग की ओर से भी लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी गई. जागरूकता कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस के हेड भरतराज सिंह और दिनेश मेनारिया भी मौजूद रहे.