प्रतापगढ़. जिले के छोटी सादड़ी उपखंड क्षेत्र में बीती रात पंचायती राज चुनाव के मतदान के बाद दो पक्षों में हुई झड़प में तीन व्यक्ति घायल हो गए हैं. गंभीर घायलों को उदयपुर के लिए रेफर किया गया है. भाजपा और कांग्रेस समर्थित दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर हमले का आरोप लगाया है और मामला दर्ज करवाया है. वारदात के दौरान फायरिंग की भी बात कही गई है.
दरअसल, छोटी सादड़ी थाना क्षेत्र के जलोदिया केलु खेड़ा पंचायत के खेरमालिया में मतदान के दौरान भाजपा के पोलिंग एजेंट मुकेश नागदा और कांग्रेस समर्थकों के बीच विवाद हो गया. इसे आपसी समझाइश से शांत किया गया, लेकिन मतदान के बाद दोनों पक्षों में मारपीट हुई. इसको लेकर भाजपा और कांग्रेस समर्थकों की ओर से छोटी सादड़ी थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. भाजपा समर्थक सुंदर शर्मा ने मामला दर्ज कराया है कि कांग्रेस के पुष्कर नागदा और उनके साथियों ने उनके घर में घुसकर मारपीट का आरोप लगाया है.
यह भी पढ़ें- किसानों के भारत बंद को कांग्रेस का भी समर्थन, CM गहलोत ने Tweet कर दी जानकारी
शर्मा ने बताया कि कांग्रेस समर्थकों ने उनके घर के बाहर खड़ी गाड़ी को जलाने का प्रयास किया और तलवार से हमला किया जिसमें वह घायल हो गया है. दूसरी ओर कांग्रेस समर्थक पूरणसिंह द्वारा मुकेश नागदा और उसके साथियों पर घर में घुसकर तलवार से हमला करने और फायरिंग करने का मामला दर्ज करवाया गया है. हमले में पूरण सिंह उसके पुत्र और कुछ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को भी चोटें आई हैं. गंभीर घायलों को उदयपुर उपचार के लिए रेफर किया गया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने बताया कि फिलहाल गांव में स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस ने दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.