प्रतापगढ़. नगर परिषद चुनाव से पहले भाजपा नेता के विवादित वीडियो के वायरल होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया तक ने इस पर संज्ञान लेते हुए अपनी बात रखी है. लेकिन प्रतापगढ़ नगर परिषद चुनाव प्रभारी और पूर्व यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बचते नजर आए.
बुधवार को ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान पूर्वी यूडीएच मंत्री श्रीचंद कृपलानी ने इस तरह के किसी भी वीडियो के वायरल होने से अनजान होने की बात कहते हुए नगर परिषद चुनाव प्रतापगढ़ और नगर पालिका चुनाव छोटी सादड़ी में पूर्ण बहुमत हासिल करने की बात कही है. कृपलानी भाजपा में आपसी फूट को भी छुपाते हुए नजर आए. चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा और उनके पुत्र हेमंत मीणा के चुनाव प्रचार के दौरान नदारद रहने की बात को कृपलानी ने पूर्व मंत्री नंदलाल मीणा के आशीर्वाद से चुनाव लड़ने की बात कह कर अपनी सफाई पेश की.
पढ़ें : प्रतापगढ़ भाजपा नेता का विवादित वीडियो आया सामने
बता दें कि नगर परिषद चुनाव में प्रतापगढ़ में भाजपा ने जिस चेहरे को सभापति की दावेदारी के लिए सामने रखा है, उसी के विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इसके साथ ही छोटी सादड़ी नगर पालिका क्षेत्र के ग्रामीण मंडल अध्यक्ष के वीडियो बाल डांसर के साथ वायरल होने के बाद भारतीय जनता पार्टी की छवि धूमिल होते हुए नजर आ रही है. निकाय चुनाव में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही अपना पूर्ण बहुमत होने के दावे कर रही हैं, लेकिन भाजपा के इन दावों पर कांग्रेस विधायक लगातार हमला बोल रहे हैं. कल यानी 28 जनवरी को मतदान के बाद 31 तारीख को चुनाव परिणाम आने के बाद यह तय हो पाएगा कि कौन सी पार्टी बहुमत में है और किसको जनता ने नकारा है.