प्रतापगढ़. जिला बैडमिंटन संघ की ओर से आयोजित सीनियर बैडमिंटन संभाग स्तरीय प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हो गया. खेल गांव मल्टीपरपज इनडोर स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबलों में बांसवाड़ा की टीम विजेता और चित्तौड़गढ़ की टीम उपविजेता रही.
जिला बैडमिंटन संघ के प्रवक्ता आजाद गौड़ ने बताया कि सीनियर वर्ग डबल्स की इस प्रतियोगिता में बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और डूंगरपुर जिलों की 20 टीमोंं के 40 खिलाड़ी शामिल हुए. लीग कम नाक आउट पद्धति से खेले गए मैचों के लिए चार ग्रुप बनाए गए थे. सोमवार को हुए फाइनल मुकाबले में बांसवाड़ा के सौरभ और राजीव ने चित्तौड़गढ़ के चावंड सिंह और श्याम लाल को सीधे मुकाबले में हराया.
पढ़ें- सेवादल की किसान संघर्ष यात्रा पहुंची प्रतापगढ़...कृषि कानून वापस लेने की अपील
मुख्य अतिथि अतिरिक्त जिला कलेक्टर गोपाल लाल स्वर्णणकार ने कहा कि खेलों के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रखा जा सकता है. साथ ही जीवन में आगे बढ़ने की भी प्रेरणा मिलती है. खेलों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा होनी चाहिए. अतिथि के रूप में जिला वन अधिकारी संग्राम सिंह कटिहार भी मौजूद रहे. विजेता प्रतियोगियों को संघ की ओर से पुरस्कार प्रदान किए गए.
प्रतापगढ़: किसानों के लिए एकमुश्त समझौता योजना लागू...अवधीपार 50 फीसदी ब्याज माफ
राजस्थान सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण के चलते किसान वर्ग को राहत देते हुए प्रतापगढ़ के सहकारी भूमि विकास बैंक से ऋण लेने वाले किसानों के हित में एकमुश्त समझौता योजना लागू की गई है. इस योजना के तहत किसानों के अवधिपार ब्याज और दंडनीय ब्याज को 50 फीसदी तक माफ किया जा रहा है.