प्रतापगढ़. नगर परिषद प्रतापगढ़ की ओर से दशहरा मैदान में चल रहे है महाशिवरात्रि मेले के दूसरे दिन गायक विनोद राठौड़, अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और लाफ्टर राजा रेंचो ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
वहीं फिल्म अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अपने फिल्मी गानों पर डांस कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया. वहीं गायक विनोद राठौड़ ने 'नायक नहीं खलनायक हूं मैं' के साथ ही अपने कई गानों की प्रस्तुतियां दी. वहीं राजा रेंचो ने मिमिक्री कर दर्शकों को गुदगुदाया.
पढ़ें: जिस स्कूल में पढ़े उसी स्कूल में संभागीय आयुक्त का हुआ सम्मान, पूर्व छात्र मिलन समारोह का आयोजन
इसके साथ ही राजा रेंचो ने कलाकारों के साथ आर्केस्ट्रा ग्रुप में भी अपने डांस और गीतों की प्रस्तुतियां दी. देर रात तक चले इस कार्यक्रम को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हुए थे.
44वें महाशिवरात्रि मेले के दूसरे दिन अभिमन्यु खिताब के लिए कुश्ती के मुकाबले हुए
प्रतापगढ़ में चल रहे 44वें महाशिवरात्रि मेले के दूसरे दिन कांठल कुमार, कांठल केसरी और अभिमन्यु खिताब के लिए कुश्ती के मुकाबले हुए. कुश्ती मुकाबले में शहर की व्यायामशालाओं के साथ के साथ जिलेभर से आए अलग-अलग भार वर्ग के पहलवानों ने अपने दांव-पेंच दिखाएं. इस दौरान शहर की विभिन्न व्यायाम शालाओं के उस्तादों का भी सम्मान किया गया. कुश्ती प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि शहर के कोतवाल मदन लाल खटीक थे.
पढ़ें: आमेर महल में सांस्कृतिक कार्यक्रम, जमकर झूमे पर्यटक
अतिथियों ने पहलवानों का हाथ मिलाकर प्रतियोगिता को शुरू करवाया. वहीं प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला सोमवार को खेला जाएगा. वहीं विजेता रहने वाले प्रतिभागियों को खिताब से नवाजा जाएगा.