प्रतापगढ़. प्रतापगढ़ जिला अस्पताल में देर रात दुर्घटना में घायल एक मरीज के परिजनों ने हंगामा (dispute in district hospital) कर दिया. दरअसल कर्मचारियों ने मरीज के परिजन से सीटी स्कैन के लिए पैसे मांगने मांगे थे, वरना इलाज नहीं करने की बात कही थी. इसपर परिजनों ने पत्थर फेक कर ओपीडी में स्थित पर्ची काउंटर और मुख्य गेट के शीशा तोड़ दिया. ओपीडी में मौजूद कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि अरनोद थाना क्षेत्र के गौतमेश्वर में मोटरसाइकिल दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति को उसके मित्र और परिजन जिला अस्पताल लेकर पंहुचे थे.
पढ़ें-धौलपुर में दो बाइकों की भिड़ंत, पति की मौत, पत्नी सहित तीन घायल
यहां चिकित्सकों ने मरीज का प्राथमिक उपचार कर सिटी स्कैन कराने की बात कही. सिटी स्कैन करवाने पहुंचे परिजनों से जब कर्मचारी ने पैसे मांगे तो परिजनों ने जिला अस्पताल में मुफ्त इलाज होने की बात कहते हुए हंगामा कर दिया. इस दौरान परिजन मरीज को लेकर अस्पताल के बाहर आ गए और मुख्य गेट और ओपीडी पर्ची काउंटर पर पत्थर फेंकने लगे. इस दौरान वहां मौजूद कर्मचारी बाल-बाल बच गया. इधर मरीज के परिजनों का कहना है कि जिला चिकित्सालय में मुफ्त इलाज होता है लेकिन यहां परिजनों से पैसे मांगे जा रहे हैं.