प्रतापगढ़. जिले में आगामी 15 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय समारोह की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मैदान की जांच की गई. शुक्रवार को एंटी सबोटाज चेकिंग टीम और बम डिस्पोजल स्क्वाड उदयपुर से प्रतापगढ़ पहुंची. टीम की ओर से समारोह स्थल की गहनता से जांच की गई और मैदान को स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया गया.
जोनल ऑफिसर राजेंद्र प्रसाद गोयल के निर्देश पर शुक्रवार को एंटी सबोटाज चेकिंग टीम और बम डिस्पोजल स्क्वाड टीम लीडर मुकेश नागदा के नेतृत्व में उदयपुर से प्रतापगढ़ पहुंची. 7 सदस्य टीम ने हायर सेकेंडरी स्कूल के हॉकी मैदान पर 15 अगस्त को आयोजित होने वाले जिला स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को लेकर मैदान की सुरक्षा जांच की.
पढ़ें- प्रतापगढ़ में कोरोना के 4 नए मामले आए सामने, आंकड़ा पहुंचा 236
इस दौरान टीम के साथ आए खोजी श्वान ने मैदान के चप्पे-चप्पे की जांच की. जांच टीम के सदस्यों ने डीप सर्च मेटल डिटेकटर की ओर से समारोह स्थल के कोने कोने का जायजा लिया. टीम की ओर से मैदान की सुरक्षा जांच करने के बाद स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया. अब आगामी दो दिनों तक इस मैदान पर स्थानीय पुलिस की ओर से निगरानी की जाएगी और रात में सुरक्षा करते हुए गश्त की जाएगी.