ETV Bharat / state

State Level Chess Competition : राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज, प्रतियोगिता में 50 जिलों के 1000 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे भाग - राजस्थान हिंदी न्यूज

शहर में राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित हॉकी मैदान में आयोजन हो रहा है. 6 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का उद्घाटन विधायक रामलाल मीणा ने किया. प्रतियोगिता में 1000 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

State level chess competition started
शतरंज प्रतियोगिता में हिस्सा लेते अतिथि
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 3, 2023, 3:42 PM IST

प्रतापगढ़. शहर के हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित हॉकी मैदान में मंगलवार से राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का मंगलवार को आगाज हुआ. विधायक रामलाल मीणा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली. प्रतियोगिता में 50 जिलों के 1000 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

6 दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता : जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वसुमित्र सोनी ने बताया कि हायर सेकेंडरी स्कूल के हॉकी मैदान में मंगलवार से 67वीं राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज हुआ. 6 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन आगामी 8 अक्टूबर को होगा. प्रतियोगिता में 17 से 19 साल के बालक-बालिका वर्ग के 1000 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से चार टीम में शामिल की गई है.

State Level Chess Competition
राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज

पढ़ें National Disabled Cricket Championship : उदयपुर में राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, 24 राज्यों के 400 दिव्यांग खिलाड़ी ले रहे भाग

विधायक ने खिलाड़ियों को दिलाई खेल भावना की शपथ : विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. राज्यस्तर पर संचालित ये प्रतियोगिता 8 राउंड में आयोजित होगी. कार्यक्रम में शामिल होने आए विधायक ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि शतरंज शह और मात का खेल है, खेल में शामिल होने वाले बालक-बालिकाओं का मानसिक विकास होता है. खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाते हुए विधायक मीणा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विधायक रामलाल मीणा ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी भी ली. इसके पहले विधायक मीणा और अतिथियों का शिक्षा विभाग द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया.

प्रतापगढ़. शहर के हायर सेकेंडरी स्कूल स्थित हॉकी मैदान में मंगलवार से राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का मंगलवार को आगाज हुआ. विधायक रामलाल मीणा ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए मार्च पास्ट की सलामी ली. प्रतियोगिता में 50 जिलों के 1000 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.

6 दिनों तक चलेगी प्रतियोगिता : जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक वसुमित्र सोनी ने बताया कि हायर सेकेंडरी स्कूल के हॉकी मैदान में मंगलवार से 67वीं राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज हुआ. 6 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता का समापन आगामी 8 अक्टूबर को होगा. प्रतियोगिता में 17 से 19 साल के बालक-बालिका वर्ग के 1000 से ज्यादा खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में प्रत्येक जिले से चार टीम में शामिल की गई है.

State Level Chess Competition
राज्यस्तरीय शतरंज प्रतियोगिता का आगाज

पढ़ें National Disabled Cricket Championship : उदयपुर में राष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट प्रतियोगिता का आगाज, 24 राज्यों के 400 दिव्यांग खिलाड़ी ले रहे भाग

विधायक ने खिलाड़ियों को दिलाई खेल भावना की शपथ : विजेता खिलाड़ियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करने का मौका मिलेगा. राज्यस्तर पर संचालित ये प्रतियोगिता 8 राउंड में आयोजित होगी. कार्यक्रम में शामिल होने आए विधायक ने दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. विधायक रामलाल मीणा ने कहा कि शतरंज शह और मात का खेल है, खेल में शामिल होने वाले बालक-बालिकाओं का मानसिक विकास होता है. खिलाड़ियों को खेल भावना की शपथ दिलाते हुए विधायक मीणा ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. विधायक रामलाल मीणा ने ध्वजारोहण किया और मार्च पास्ट की सलामी भी ली. इसके पहले विधायक मीणा और अतिथियों का शिक्षा विभाग द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.