ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : बदहाल सड़क से ग्रामीण परेशान, बारिश से पहले नहीं सुधरे हालात तो और बढ़ेंगी मुश्किलें - राजस्थान की खबर

प्रदेश में कुछ दिनों में मानसून दस्तक देगी. ऐसे में प्रतापगढ़ में नई आबादी से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. ऐसे में ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग पर डामरीकरण कराया जाए. वहीं, जल्द ही अगर सड़क को ठीक नहीं किया गया तो सभी को समस्या का सामना करना पड़ेगा.

Demand for asphalt on route, मार्ग पर डामरीकरण की मांग
बदहाल सड़क से ग्रामीण परेशान
author img

By

Published : Jun 10, 2020, 1:54 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के अव­लेश्वर कस्बे के नई आबादी से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. सड़क के डामरीकरण उखड़ जाने से आने-जाने वाले मरीजों और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बदहाल सड़क से ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार संबं­धित विभाग को कहा है, लेकिन फिर भी इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया है. ग्रामीणों का कह­ना है कि कुछ समय बाद बरसात होने वाली है. सड़क इसी तरह रही तो और ज्यादा परेशा­नी होगी. कामकाज के लिए हजारों की संख्या में इस मार्ग में दिन­भर लोगों का आना-जाना होता है.

हाई सेकेंडरी स्कूल, ग्राम पंचायत, हॉ­स्पिटल, छात्रावास, कृषि सेवा केंद्र इसी रोड पर बने हुए हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग पर डामरीकरण किया जाए. वहीं, इस बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार सार्वजनिक निर्माण के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करा­या था, लेकिन इसके बाद भी इस सड़क की कोई सुध नहीं ली जा रही है.

पढ़ेंः अजमेरः COVID-19 की नई लैब का शुभारंभ, मेडिकल कॉलेज ने खरीदे 5 करोड़ के उपकरण

बारिश के दिनों में खेतों में काम कर­ने जाने वाले किसानों और प्रतापगढ़ खरीददारी करने आने वाले राहगीरों को भी इस बदहाल सड़क के कारण काफी परे­शानियों का सामना करना पड़ता है.

प्रतापगढ़. जिले के अव­लेश्वर कस्बे के नई आबादी से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. सड़क के डामरीकरण उखड़ जाने से आने-जाने वाले मरीजों और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

बदहाल सड़क से ग्रामीण परेशान

ग्रामीणों ने बताया कि कई बार संबं­धित विभाग को कहा है, लेकिन फिर भी इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया है. ग्रामीणों का कह­ना है कि कुछ समय बाद बरसात होने वाली है. सड़क इसी तरह रही तो और ज्यादा परेशा­नी होगी. कामकाज के लिए हजारों की संख्या में इस मार्ग में दिन­भर लोगों का आना-जाना होता है.

हाई सेकेंडरी स्कूल, ग्राम पंचायत, हॉ­स्पिटल, छात्रावास, कृषि सेवा केंद्र इसी रोड पर बने हुए हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग पर डामरीकरण किया जाए. वहीं, इस बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार सार्वजनिक निर्माण के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत करा­या था, लेकिन इसके बाद भी इस सड़क की कोई सुध नहीं ली जा रही है.

पढ़ेंः अजमेरः COVID-19 की नई लैब का शुभारंभ, मेडिकल कॉलेज ने खरीदे 5 करोड़ के उपकरण

बारिश के दिनों में खेतों में काम कर­ने जाने वाले किसानों और प्रतापगढ़ खरीददारी करने आने वाले राहगीरों को भी इस बदहाल सड़क के कारण काफी परे­शानियों का सामना करना पड़ता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.