प्रतापगढ़. जिले के अवलेश्वर कस्बे के नई आबादी से प्राथमिक चिकित्सा केंद्र की ओर जाने वाली सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. सड़क के डामरीकरण उखड़ जाने से आने-जाने वाले मरीजों और वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
ग्रामीणों ने बताया कि कई बार संबंधित विभाग को कहा है, लेकिन फिर भी इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ समय बाद बरसात होने वाली है. सड़क इसी तरह रही तो और ज्यादा परेशानी होगी. कामकाज के लिए हजारों की संख्या में इस मार्ग में दिनभर लोगों का आना-जाना होता है.
हाई सेकेंडरी स्कूल, ग्राम पंचायत, हॉस्पिटल, छात्रावास, कृषि सेवा केंद्र इसी रोड पर बने हुए हैं. ऐसे में ग्रामीणों ने मांग की है कि जल्द से जल्द इस मार्ग पर डामरीकरण किया जाए. वहीं, इस बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों द्वारा कई बार सार्वजनिक निर्माण के अधिकारी और प्रशासनिक अधिकारियों को भी अवगत कराया था, लेकिन इसके बाद भी इस सड़क की कोई सुध नहीं ली जा रही है.
पढ़ेंः अजमेरः COVID-19 की नई लैब का शुभारंभ, मेडिकल कॉलेज ने खरीदे 5 करोड़ के उपकरण
बारिश के दिनों में खेतों में काम करने जाने वाले किसानों और प्रतापगढ़ खरीददारी करने आने वाले राहगीरों को भी इस बदहाल सड़क के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.