प्रतापगढ़. नगर परिषद सभापति और उपसभापति के लिए होने वाले मतदान को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. सभापति के लिए 7 फरवरी और उपसभापति के लिए 8 फरवरी को नगर परिषद परिसर में मतदान होगा.
पढ़ेंः पीएम मोदी ने महात्मा गांधी की परिभाषा ही बदल दी पहले गरीब का हित देखते थे, अब सबसे अमीर का- भरत सिंह
उपखंड निर्वाचन अधिकारी शिवचरण शर्मा ने बताया कि नगर परिषद सभापति के लिए भाजपा और कांग्रेस की ओर से एक-एक उम्मीदवार ने नामांकन पत्र दाखिल किया था जिन्हें चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया है. 7 फरवरी को इसके लिए मतदान होगा.
शर्मा ने बताया कि सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक मतदान की यह प्रक्रिया चलेगी उसके बाद मतगणना और तुरंत परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी. मतदान पूरी तरह से गुप्त रहेगा, संबंधित मतदाताओं को मत पत्र प्रदान किए जाएंगे. मतदान के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी एसपी चुनाराम जाट को पत्र लिखा गया है.
पढ़ेंः राजस्थान हाईकोर्ट ने कहा- एसएमएस अधीक्षक आकर बताएं अदालती आदेश की पालना क्यों नहीं हुई
मतदान और उसके बाद किसी भी तरह का हुड़दंग नहीं हो इसके लिए पुलिस की ओर से पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. गौरतलब है कि 40 सीटों वाली नगर परिषद में इस बार 19 कांग्रेस और 21 भाजपा के पार्षद हैं जिससे मुकाबला काफी रोचक होने की संभावना है.