प्रतापगढ़. कोरोना महामारी की वजह से पूरे देश में हुए लॉकडाउन के चलते मजदूर वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. इनके पास अब ना तो करने को काम है और ना ही खाने के लिए पैसा. इसके साथ ही व्यापारियों और स्व सहायता समूह से जुड़े लोगों का काम भी ठप पड़ा है. ऐसे में इन सभी को परिवार के भरण-पोषण में काफी दिक्कतें आ रही हैं. जिले की कुछ महिलाओंं ने मिलकर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से लोन ले रखा है. लेकिन कमाई का कोई जरिया नहीं होने के चलते वे लोन नहीं चुका पा रही हैं. जिसके चलते महिलाओं ने एसडीएम के नाम नायब तहसीलदार सुंदर लाल कटारा को किस्त 6 माह आगे बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपा हैं.
ज्ञापन के माध्यम में महिलाओं ने बताया है कि कुछ महीनों पहले हमने नीमच, निंबाहेड़ा, छोटी सादड़ी की प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों से समूह लोन लिया था. जिसकी किस्तों का भुगतान हम निरंतर कर रहे थे. लेकिन अचानक से लॉकडाउन हो गया. जिसकी वजह से हमारे सारे हमें काम मिलना हो गया. ऐसे में हमारे सामने मुसीबत खड़ी हो गई है कि हम लोन कैसे चुकाएं.
महिलाओं का कहना है कि प्राइवेट कंपनी वाले हमें लगातार फोन कर रहे हैं और फोन नहीं उठाने पर घर आकर परेशान कर रहे हैं. लॉकडाउन की वजह से ना तो हमारे पास काम है और ना ही पैसा. ऐसे में घर चलाना भी मुश्किल हो गया है तो कर्ज कहां से चुकाएं?
यह भी पढ़ें- खबर का असर: गैर शैक्षिक कार्यों में नहीं लगेगी शिक्षकों की ड्यूटी, आदेश जारी
महिलाओं ने कहा कि आने वाले महीनों में बारिश की वजह से काम धंधा नहीं चलने का आसार दिखाई दे रहा है. महिलाओं ने सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना और कलेक्टर को इस परेशानी से राहत दिलाने की मांग की है.