प्रतापगढ़. जिले के अरनोद उपखंड क्षेत्र के 11 महीनों से फरार चल रहे इनामी बदमाशों को मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के नागदा मंडी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाने से 700 मीटर दूर स्थित बालाराम कुटिया क्षेत्र के एक मकान से पुलिस ने अवैध हथियारों और कारतूस का बड़ा जखीरा भी बरामद किया.
पुलिस की छापेमार कार्रवाई में सलमान पुत्र शेर लाला सहित 5 कुख्यात अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़े. उज्जैन जिले के नागदा की मंडी थाना पुलिस के सीएसपी मनोज रत्नाकर और थाना प्रभारी श्याम चंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि बालाराम कुटिया क्षेत्र के एक मकान में बाहरी राज्य के कुछ अपराधियों ने शरण ली हुई है.
पढ़ें- EXCLUSIVE: मुझे मेरे राजस्थान पुलिस के साथियों पर गर्व: डीजीपी भूपेंद्र सिंह यादव
जिस पर पुलिस ने मकान की तत्काल घेराबंदी की. मकान के अंदर से ताला होने पर एक टीम सीढ़ी लगाकर छत के रास्ते अंदर घुसी. वहीं, टीम के कुछ जवान पहली मंजिल तो कुछ जवान तलघर में तलाशी लेने पहुंचे. पुलिस की आहट से चौंक कर अन्य बदमाशों ने आरक्षक नीरज की कनपटी पर पिस्टल तान दी. इस दौरान तलघर में तलाशी लेने पहुंची टीम ने मकान का मेन दरवाजा खोल दिया.
जिसके बाद थाना प्रभारी शर्मा और जांबाज जवानों ने पांचों आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपियों के पास से पांच पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस और असलहा बरामद किया. पुलिस का मानना है कि गिरफ्तार अपराधियों का संपर्क अंडरवर्ल्ड से भी हो सकता है.