ETV Bharat / state

नाकाबंदी तोड़ भागते हुए तस्कर ने पुलिस पर की फायरिंग...गाड़ी छोड़ हुआ फरार..453 किलो डोडा चूरा बरामद - Pratapgarh police seized 453 kg doda sawdust

प्रतापगढ़ के थाना देवगढ़ में नाकाबंदी के दौरान एक सफेद रंग की लग्जरी गाड़ी को जब रूकने का इशारा किया गया, तो चालक नाकाबंदी तोड़ भाग निकला. इस दौरान चालक ने पुलिस टीम पर फायरिंग (Smugglers open fire on Pratapgarh police) की. हालांकि पीछा करने पर तस्कर गाड़ी को रास्ते में छोड़ फरार हो गया. इस लग्जरी गाड़ी से 453 किलो डोडा चूरा बरामद किया गया है.

Pratapgarh police seized 453 kg doda sawdust
नाकाबंदी तोड़ भागते हुए तस्कर ने पुलिस पर की फायरिंग...गाड़ी छोड़ हुआ फरार..453 किलो डोडा चूरा बरामद
author img

By

Published : May 9, 2022, 10:44 PM IST

प्रतापगढ़. जिला में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं लोकल स्पेशल एक्ट के अभियान के तहत देवगढ़ में 453 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया (Pratapgarh police seized 453 kg doda sawdust) है. पुलिस ने देवगढ़ थाने के अंतर्गत नाकाबंदी की. कार सवार तस्कर इसे तोड़कर भाग निकला. पीछा करने पर तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग की. गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि रात्रि में थाना देवगढ़ में नाकाबंदी की गई. इस दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से एक सफेद रंग की लक्जरी गाड़ी आती दिखाई दी. पुलिस ने इसे रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन चालक ने नाकाबंदी तोड़ भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस ने लगातार पीछा किया. पीछा करता देख चालक गाड़ी को आड़ावेला कोचरिया भाटा के पास छोडकर अंधेरे में भाग निकला. थाना देवगढ़ ने थाना धरियावद, पारसोला से समन्वय कर संभावित रास्तों पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. तलाशी में कुल 22 कट्टों में 453 किलो डोडा चूरा मिला. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. जांच का जिम्मा धरियावद थाना​धिकारी बृजेशकुमार को दिया गया है.

प्रतापगढ़. जिला में पुलिस की ओर से चलाए जा रहे अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं लोकल स्पेशल एक्ट के अभियान के तहत देवगढ़ में 453 किलोग्राम डोडा चूरा बरामद किया गया (Pratapgarh police seized 453 kg doda sawdust) है. पुलिस ने देवगढ़ थाने के अंतर्गत नाकाबंदी की. कार सवार तस्कर इसे तोड़कर भाग निकला. पीछा करने पर तस्कर ने पुलिस पर फायरिंग की. गाड़ी के नंबर के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा ने बताया कि रात्रि में थाना देवगढ़ में नाकाबंदी की गई. इस दौरान प्रतापगढ़ की तरफ से एक सफेद रंग की लक्जरी गाड़ी आती दिखाई दी. पुलिस ने इसे रोकने के लिए इशारा किया, लेकिन चालक ने नाकाबंदी तोड़ भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग की. पुलिस ने लगातार पीछा किया. पीछा करता देख चालक गाड़ी को आड़ावेला कोचरिया भाटा के पास छोडकर अंधेरे में भाग निकला. थाना देवगढ़ ने थाना धरियावद, पारसोला से समन्वय कर संभावित रास्तों पर नाकाबंदी करवाई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. पुलिस ने गाड़ी को जब्त कर लिया है. तलाशी में कुल 22 कट्टों में 453 किलो डोडा चूरा मिला. पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है. जांच का जिम्मा धरियावद थाना​धिकारी बृजेशकुमार को दिया गया है.

पढ़ें: चित्तौड़गढ़: पुलिस और तस्करों के बीच फायरिंग में कार पलटी, डोडा चूरा जब्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.