ETV Bharat / state

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद ने बढ़ाई सख्ती, मास्क नहीं लगाने पर शुरू हुई चालानी कार्रवाई

प्रतापगढ़ जिले में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए अब जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. शनिवार को कलेक्टर अनुपमा जोरवाल के निर्देश पर शहर में बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई और उनसे जुर्माना राशि भी वसूल की गई.

Pratapgarh Corona News, Pratapgarh Municipal Council
कोरोना के प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद ने बढ़ाई सख्ती
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 12:05 PM IST

प्रतापगढ़. जिले में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए अब जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. शनिवार को कलेक्टर अनुपमा जोरवाल के निर्देश पर शहर में बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई और उनसे जुर्माना राशि भी वसूल की गई.

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद ने बढ़ाई सख्ती

नगर परिषद के प्रशासनिक अधिकारी मुकेश गोहिल ने बताया कि कलेक्टर अनुपमा जोरवाल के निर्देश पर कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए शनिवार नगर परिषद के कर्मचारी और पुलिस महकमे की ओर से चित्तौड़गढ़ रोड पर अभियान चलाया गया. इसके तहत मास्क नहीं लगाने वाले लोगों और व्यापारियों पर कार्रवाई करते हुए चालान बनाए गए और उनसे मास्क लगाने की अपील की गई.

पढ़ें- अगर कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की जाएगी तो सरकार सख्त कदम उठाएगी: गहलोत

गोहिल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि घरों से मास्क लगाकर ही बाहर निकले और जुर्माने से बचें. जो व्यक्ति बिना मास्क लगाएं बाजार में दिखाई देगा, उसके खिलाफ राज्य सरकार के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने लोगों की बढ़ती लापरवाही को देखते हुए सख्ती बरतने के निर्देश प्रदान किए है. जिसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है.

प्रतापगढ़. जिले में कोरोना की बढ़ती रफ्तार को रोकने के लिए अब जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है. शनिवार को कलेक्टर अनुपमा जोरवाल के निर्देश पर शहर में बिना मास्क घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की गई और उनसे जुर्माना राशि भी वसूल की गई.

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए नगर परिषद ने बढ़ाई सख्ती

नगर परिषद के प्रशासनिक अधिकारी मुकेश गोहिल ने बताया कि कलेक्टर अनुपमा जोरवाल के निर्देश पर कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए शनिवार नगर परिषद के कर्मचारी और पुलिस महकमे की ओर से चित्तौड़गढ़ रोड पर अभियान चलाया गया. इसके तहत मास्क नहीं लगाने वाले लोगों और व्यापारियों पर कार्रवाई करते हुए चालान बनाए गए और उनसे मास्क लगाने की अपील की गई.

पढ़ें- अगर कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं की जाएगी तो सरकार सख्त कदम उठाएगी: गहलोत

गोहिल ने बताया कि कोरोना संक्रमण के प्रभाव को रोकने के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने लोगों से अपील की कि घरों से मास्क लगाकर ही बाहर निकले और जुर्माने से बचें. जो व्यक्ति बिना मास्क लगाएं बाजार में दिखाई देगा, उसके खिलाफ राज्य सरकार के निर्देश पर कार्रवाई की जाएगी.

गौरतलब है कि जिले में कोरोना का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने लोगों की बढ़ती लापरवाही को देखते हुए सख्ती बरतने के निर्देश प्रदान किए है. जिसके तहत यह कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.