प्रतापगढ. जिले में हो रही लगातार बारिश से 8 बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं. जिला मुख्यालय पर 75 इंच से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है. वहीं भवर सेमला बांध के तीन गेट भी खोले गए हैं. जाखम बांध के लबालब भरने से धरियावद उपखंड के किसानों के चेहरे पर खुशी छा गई है क्योंकि किसानों को साल भर इसी बांध से सिंचाई के लिए पानी मिलता है. प्रतापगढ़ शहर और आसपास के इलाकों में पेयजल आपूर्ति भी इसी बांध से होती है.
वहीं अरनोद उपखण्ड के अचलपुरा गांव में उफनते नाले को पार करते हुए एक अध्यापक अपनी बाइक सहित नाले में बह गया. अध्यापक गुरुवार को स्कूल से अपने घर जा रहा था जब यह घटना हुई. ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद अध्यापक को और उसकी बाइक को रस्सियों के सहारे नाले से बाहर निकाला.
रिमझिम बारिश की बूंदों ने उपखण्ड के मौसम को बनाया सुहावना-
उपखण्ड में सुबह से ही हो रही रिमझिम बारिश ने मौसम को सुहाना कर दिया है. ऐसे में लोगों को न सिर्फ गर्मी से राहत मिली है, बल्कि इसके साथ ही तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. उधर गुरुवार की रात भी तेज व हल्की बारिश हुई थी.
बता दें, उपखण्ड क्षेत्र में पिछले दो दिन से ही रिमझिम बारिश का दौर जारी रहा है जिसके कारण मौसम सुहावना हो गया है. जहां एक ओर लोगों ने इस बारिश का जमकर लुत्फ उठाया, वहीं दूसरी ओर सड़कों और गलियों के जलभराव से राहगीरों को काफी मुसीबत का सामना करना पड़ा.
पढ़ें: छात्र संघ चुनाव से गंदा हो रहा शहर, युवा नेताओं ने किया नियम की अनदेखी
दरअसल, उपखण्ड के लोग कई दिनों से बारिश का इंतजार कर रहे थे. ऐसे में गुरुवार अल सुबह से ही क्षेत्र में हो रही रिमझिम बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया. इस बारिश से लोगों की उम्मीद जगी है कि जल्द ही अच्छी बारिश दस्तक देगी. वही मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया. प्रदेश के पूर्वी हिस्से में कई जिलों में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट भी जारी किया गया है और कई इलाकों में हल्की बारिश की संभावना भी जताई गई है.