धरियावद (प्रतापगढ़) . शिक्षा विभाग के निर्देश पर धरियावद के आइडियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के तत्वाधान में 64वीं 19 वर्षीय जिला स्तरीय क्रिकेट खेलकूद प्रतियोगिता का समारोह पूर्वक समापन हुआ. जिसके तहत कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तहसीलदार गोपाल सिंह हाडा एवं अध्यक्षता संस्था के सचिव भूपेंद्र मेहता, विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त प्रिंसिपल दिनेश चंद्र मेहता, संदर्भ अधिकारी प्रवीण सिंह भाटी, प्रिंसिपल जुगल किशोर बोहरा, नरेंद्र पाल सिंह, प्रतियोगिता संयोजक शंभू दयाल मीणा रहे.
यह भी पढ़ेंः छात्रसंघ चुनाव 2019: प्रतापगढ़ पीजी कालेज में ABVP ने चारों पदों पर किया कब्जा
प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक घनश्याम रावल ने बताया कि जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपलिया पहली और राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कुलथाना द्वितीय स्थान पर रहे. समापन समारोह के तहत तहसीलदार गोपाल सिंह हाडा ने बच्चों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हुए धूम्रपान नहीं करने की अपील की ताकि भविष्य में अच्छे खेल का प्रदर्शन कर सकें. संस्था के सचिव भूपेंद्र मेहता ने कहा कि खेल में हार जीत होती रहती है, और हार के आगे जीत ही आती है, इसलिए हारने वाले को कभी निराश नहीं होना चाहिए. अपने खेल का और उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए आगे जीत में बदलना चाहिए. कार्यक्रम के तहत निर्णायक, कार्यालय कर्मचारी, विद्यालय स्टाफ सहित विभिन्न कर्मचारियों का सम्मान किया गया. कार्यक्रम का संचालन पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ एवं प्रवीण सिंह भाटी ने किया.