प्रतापगढ़. जिला के अमलावद गांव में प्रशासनिक अमले ने पुलिस की मौजूदगी में चरणोंट भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाया. प्रशासन ने पहले ही अतिक्रमण हटाने की हिदायत दे रखी थी, लेकिन उसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया. जिसपर अतिक्रमण निरोधक दस्ता पूरी तैयारी के साथ मौके पर पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी.
प्रशासन ने चरणोंट भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए मकान और खड़ी फसलों पर JCB चलाकर उन्हे नष्ट कर दिया. प्रशासन की इतनी बड़ी कार्रवाई के बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया. कई अतिक्रमणकारी तो प्रशासन से अपने मकानों को नहीं तोड़ने की गुहार लगाते दिखे.
चरणोंट भूमि पर अतिक्रमण को लेकर अमलावद गांव के भेरुलाल माली ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी. जिसका निर्णय याचिकाकर्ता के पक्ष में गया था. इसके बाद भी प्रशासन के कार्रवाई नहीं करने पर न्यायालय ने आदेशों की अवमानना मानते हुए कलेक्टर को निर्देशित किया गया था. जिसके बाद हरकत में आया प्रशासन ने अमलावद गांव पहुंचकर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी.
पढ़ें. Special : भूखे और असहाय लोगों का पेट भर रही 'मां की रसोई', सप्ताह में दो दिन नमकीन और मिठाई भी
एसडीएम विनोद कुमार मल्होत्रा ने बताया, कि इस संबंध में अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था. लेकिन उन्होने अतिक्रमण नहीं हटाया जिसके कारण प्रशासन ने अपने स्तर पर चरणोंट भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया.