प्रतापगढ़. प्रदेश में ACB की ताबड़तोड़ कार्रवाई लगातार जारी है. प्रतापगढ़ में एसीबी की टीम ने बुधवार को एक पटवारी को 2500 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है. पटवारी ने भूमि रजिस्ट्री के नामांतरण को खोलने के लिए रिश्वत मांगी थी. परिवादी की शिकायत के बाद प्रतापगढ़ एसीबी ने कार्रवाई को अंजाम दिया.
जानकारी के अनुसार, जिले के छोटीसादड़ी उपखंड मुख्यालय पर प्रतापगढ़ एसीबी की टीम ने पटवारी को 2500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. प्रतापगढ़ एसीबी के डीवाईएसपी हेरंब जोशी ने बताया कि हाड़मटिया कुंडला निवासी शेरसिंह ने एसीबी में शिकायत की थी कि उसने आबादी भूमि में रजिस्ट्री करवाई थी. जिसके नामांतरण को खोलने के लिए वह बार-बार पटवारी के चक्कर काटता रहा, लेकिन पटवारी बिना रिश्वत लिए काम नहीं कर रहा था.
पढ़ें: अलवर में ACB की बड़ी कार्रवाईः 3 लाख की रिश्वत लेते DSP और उसका ड्राइवर गिरफ्तार
शेर सिंह की शिकायत पर एसीबी की टीम ने 4 जनवरी को इसका सत्यापन कराया. जिसमें पटवारी के रिश्वत लेने की बात सामने आई. बुधवार को फरियादी शेर सिंह ने पटवारी नेमीचंद प्रजापत के किराए के निवास पर पहुंचा. इसी दौरान एसीबी की टीम ने पटवारी को 2500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया.