पाली. पंचायती राज चुनाव के दूसरे चरण के मतदान को लेकर मंगलवार को पाली जिला मुख्यालय से मतदान दल रवाना हुए. मतदान दल के रवाना होने से पहले जिला कलेक्टर दिनेश चंद्र जैन सहित कई चुनावी अधिकारियों ने इन सभी दल को चुनाव संबंधी अलग-अलग प्रशिक्षण दिया.
पंचयाती राज चुनाव को लेकर कलेक्टर ने मतदान दल को ईवीएम मशीन और मत पेटियां देकर रवाना किया. जानकारी है कि पाली में पंचायती राज के प्रथम चरण के चुनाव समाप्त हो चुके हैं. वहीं दूसरे चरण के मतदान 22 जनवरी को होने जा रहे हैं. इसमें पाली की तीन पंचायत समिति पाली, देसूरी और सोजत को शामिल किया गया है. इन तीनों पंचायत समिति के 86 ग्राम पंचायतों पर सरपंच और वार्ड पंचों के मतदान होंगे.
यह भी पढ़ें. खबर का असर: 600 शहरवासियों के चेहरे पर लौटी रौनक, नगर परिषद फिर से तैयार करेगा न्यू पाली आवास योजना
दूसरे चरण में 4 पंचायत समिति के 86 सरपंच और 948 वार्डपंच के चुनाव होंगे
- पाली पंचायत समिति में 24 सरपंच और 248 वार्डपंच
- देसूरी पंचायत समिति में 24 सरपंच और 266 वार्डपंच
- सोजत पंचायत समिति में 28 सरपंच और 434 वार्डपंच
तीसरे चरण में 3 पंचायत समिति के 116 सरपंच और 1 हजार 316 वार्डपंच के चुनाव होंगे
- माड़वाड़ जंक्शन पंचायत समिति में 48 सरपंच ओर 514 वार्डपंच
- सुमेरपुर पंचायत समिति में 30 सरपंच और 350 वार्डपंच
- जैतारण पंचायत समिति में 38 सरपंच और 452 वार्डपंच