प्रतापगढ़. जिले के छोटीसादड़ी उपखंड क्षेत्र में कोरोना वायरस को लेकर नाकाबंदी के दौरान नाकाबंदी तोड़ भागती हुई स्कॉर्पियो का पीछा कर छोटीसादड़ी पुलिस ने उस में अवैध रूप से ले जाए जा रहे 12 कट्टे डोडा चूरा जप्त किया, जबकि आरोपी पुलिस की पकड़ से भागने में सफल रहा. वहीं पुलिस ने आरोपी की पहचान कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
द्वितीय थानाअधिकारी शंभूलाल दमामी ने बताया कि एसपी पूजा अवाना के निर्देश पर कोरोना वायरस को लेकर सीमाओं पर चल रही नाकेबंदी के दौरान वाहनों को रोककर पूछताछ के दौरान वहां से एक मोटरसाइकिल और स्कॉर्पियों वाहन आते हुए नजर आए, जिसे रोकने का इशारा किया गया, लेकिन बाइक सवार और स्कॉर्पियो वाहन चालक ने अपने वाहनों को रोकने के बजाय भागने लगे, जिस पर पुलिस ने पीछा किया तो बाइक सवार बाइक छोड़ कर भाग निकला. वहीं स्कॉर्पियो चालक ने अपने वाहन को रोड से नीचे उतारकर खेतों की ओर भाग निकला.
यह भी पढ़ें- जयपुर से चित्तौड़गढ़ पहुंचे 200 श्रमिकों को स्क्रीनिंग करवाकर बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ भेजा गया
हालांकि आरोपी पुलिन के हाथों से भाग खड़े हुए, लेकिन केसुन्दा चौकी के हेड कांस्टेबल ने स्कॉर्पियो चालक की पहचान कर ली है, जिसमें नाराणी गांव निवासी ओमप्रकाश उर्फ छोटू बावरी के रूप में आरोपी की पंहुचान हुई है. पुलिस ने डोडा चूरा जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. डोडा चुरा कहां से लाया जा रहा था और कहां पहुंचाया जा रहा था और इस में और कौन-कौन शामिल है इसका पुलिस पता लगा रही है. पुलिस ने बताया कि जप्त किए गए डोडा चूरे का वजन 2 क्विंटल 5 किलो निकला है.