ETV Bharat / state

पहाड़ी इलाकों में पानी की समस्या: यह तस्वीर बयां कर रही जल संकट की कहानी

author img

By

Published : May 16, 2022, 9:36 PM IST

गर्मी के चलते पूरे प्रदेश में जल संकट की समस्या बनी हुई (water crisis in Pratapgarh) है. कुछ क्षेत्रों में हालात ज्यादा विकट हैं. ऐसा ही एक इलाका है प्रतापगढ़ के पीपलखूंट उपखंड का खरवाड़ा गांव का. यहां लोगों को पानी के लिए विशेष जतन करने होते हैं. उनके ये जतन इस तस्वीर में साफ दिखाई देते हैं, जिसमें ग्रामीण गधों के सहारे ऊंचाई वाले स्थान पर पानी ले जाते देखे जा सकते हैं.

Photo depicting water crisis in Pratapgarh
पहाड़ी इलाकों में पानी की समस्या: यह तस्वीर बयां कर रही जल संकट की कहानी

प्रतापगढ़. जिले में इन दिनों जलसंकट गहराने लगा है. हालात यह है कि पहाड़ी इलाकों में सबसे अधिक पानी की समस्या है. ऐसे में ग्रामीणों को पानी के जुगाड़ के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपल्दा के ग्राम खरवाड़ा में हालात काफी विकट हो गए हैं.

ग्रामीणों को अपने बच्चों के साथ गधों पर लाद कर पानी ले जाने की यह तस्वीर क्षेत्र में गंभीर जल संकट की कहानी बयां करने के लिए काफी (Photo depicting water crisis in Pratapgarh) है. यहां खरवाड़ा गांव में वृद्धा कंकुड़ी मीणा को दिन उगने से पहले ही पानी का जुगाड़ करना पड़ता है. उसने बताया कि 4 से 5 किलोमीटर से अधिक दूरी तक ऊंचाई वाले स्थान पर पानी लाना पड़ता है. इसके लिए गधे पर ट्यूब में पानी भरकर लाते हैं. उसके साथ बच्चों को भी सिर पर मटके रखकर पानी लाना पड़ता है. तब कहीं जाकर परिवार और मवेशियों के लिए पानी का जुगाड़ होता है. यह पूरा इलाका जंगल का क्षेत्र है. इसलिए जंगल से होकर गुजरना पड़ता है. पानी की समस्या के संबंध में उसने कई बार जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों को बताया, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.

प्रतापगढ़. जिले में इन दिनों जलसंकट गहराने लगा है. हालात यह है कि पहाड़ी इलाकों में सबसे अधिक पानी की समस्या है. ऐसे में ग्रामीणों को पानी के जुगाड़ के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. पीपलखूंट उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पीपल्दा के ग्राम खरवाड़ा में हालात काफी विकट हो गए हैं.

ग्रामीणों को अपने बच्चों के साथ गधों पर लाद कर पानी ले जाने की यह तस्वीर क्षेत्र में गंभीर जल संकट की कहानी बयां करने के लिए काफी (Photo depicting water crisis in Pratapgarh) है. यहां खरवाड़ा गांव में वृद्धा कंकुड़ी मीणा को दिन उगने से पहले ही पानी का जुगाड़ करना पड़ता है. उसने बताया कि 4 से 5 किलोमीटर से अधिक दूरी तक ऊंचाई वाले स्थान पर पानी लाना पड़ता है. इसके लिए गधे पर ट्यूब में पानी भरकर लाते हैं. उसके साथ बच्चों को भी सिर पर मटके रखकर पानी लाना पड़ता है. तब कहीं जाकर परिवार और मवेशियों के लिए पानी का जुगाड़ होता है. यह पूरा इलाका जंगल का क्षेत्र है. इसलिए जंगल से होकर गुजरना पड़ता है. पानी की समस्या के संबंध में उसने कई बार जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों को बताया, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ.

पढ़ें: बयाना कस्बेवासियों की अजब कहानी, 800 लोगों को 30 साल से नहीं मिल रहा पानी...दूर नलकूपों से भरकर लाना पड़ता है पेयजल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.