प्रतापगढ़. जिला मुख्यालय पर नारकोटिक्स विभाग की ओर से लगाया गया शिविर 13वें दिन भी जारी रहा. इस शिविर में अब तक 129 गांव के 2 हजार 643 किसानों का अफीम तोल हो चुका है.
जिला अफीम अधिकारी एडवर्ड रोजररिया ने बताया कि बीते 8 मई से जिला मुख्यालय पर खंड प्रथम के अफीम काश्तकारों की अफीम तुलाई का काम शुरू किया गया था. इसी के तहत बुधवार को 17 गांव के 272 किसानों की अफीम तोली जा रही है.
पढ़ेंः लॉकडाउन 4.0ः बेरोजगार मजदूर दो जून की रोटी के लिए बेच रही सब्जी
अफीम तोल का यह काम शुरुआत में एक चरण में था, लेकिन किसानों को राहत देने के लिए अब यह तीन चरणों में हो रहा है. सुबह 6 बजे उसके बाद 10 बजकर 30 मिनट और दोपहर में 1 बजकर 30 मिनट अलग-अलग चरणों में तुलाई का काम किया जा रहा है.
रोजारियो के मुताबिक अभी तक 2 हजार 643 किसानों की 10 हजार 934 किलो अफीम तोली जा चुकी है और इसकी एवज में उन्हें एक करोड़ 54 लाख 93 हजार 200 रुपए का भुगतान भी सीधे खाते में किया जा चुका है. जिला मुख्यालय पर लगाया गया शिविर में 3 हजार 932 किसानों के अफीम तोली जाएगी.
पढ़ेंः यूपी के अधिकारीयों के खिलाफ मुकदमा तो बनता हैः मंत्री सुभाष गर्ग
कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस बार अफीम तोल केंद्र 1 माह देरी से शुरू हुआ है. यहां पर कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए विभाग की ओर से पूरे इंतजाम किए गए हैं और स्वास्थ्य विभाग के दिशा-निर्देशों की पूरी तरह पालना भी की जा रही है. किसानों से सोशल डिस्टेंसिंग रखने और मास्क लगाने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं.