प्रतापगढ़. जिले में कोरोना का पहला मरीज सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है. जिला कलेक्टर अनुपमा जोरवाल ने मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि मरीज 12 दिन पहले दुबई से लौटा था. इस दौरान मरीज बांसवाड़ा, डूंगरपुर और बिछीवाड़ा के रास्ते प्रतापगढ़ पहुंचा था.
बता दें कि रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है. उधर, जिला अस्पताल में हलचल मची हुई है. डॉक्टरों की टीम जिला अस्पताल में तैनात है. तो वहीं पूरा शहर सतर्क हो गया है.
पढ़ें- कोरोना का असर: भीलवाड़ा में लगा कर्फ्यू, 3 डॉक्टर सहित 6 लोग कोरोना पॉजिटिव
वहीं, सूचना यह भी है कि पुलिस की ओर से शहर में दुकानें बंद करवाई जा रही है. हालांकि, इस बारे में अब तक कोई ऑफिशल स्टेटमेंट नहीं आया है. स्वास्थ्य विभाग के एसीएस का कहना है, कि मरीज की सेकंड रिपोर्ट आनी शेष है. फिलहाल, चिकित्सा विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. प्रशासन मामले को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं चाहता है.