प्रतापगढ़. अरनोद थाना क्षेत्र के आठिनेरा गांव में एक महिला को डायन बताकर गांव के ही युवक ने मारपीट की थी. मारपीट में घायल महिला उपचार के बाद अरनोद थाने में अपनी बेटी के साथ पहुंची और मामला दर्ज करवाते हुए पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई.
यह भी पढ़ें: प्रतापगढ़ में इंसानियत शर्मसार, 7 दिन के मासूम को झाड़ियों में छोड़ा
थानाधिकारी रविन्द्र सिंह ने बताया, आठीनेरा गांव की एक विवाहिता अपनी बेटी के साथ 21 जून को थाने पर घायल अवस्था में पहुंची. पीड़िता ने गांव के ही एक युवक आसाराम पुत्र रुपलाल मीणा पर डायन बताकर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया था.
पीड़िता ने बताया, आरोपी ने उसके साथ घर में घुसकर हमला कर मारपीट कर की थी, जिससे वह जख्मी हो गई थी. मामले को गंभीरता से देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अरनोद पुलिस ने आठीनेरा गांव के ही आसाराम पुत्र रूपलाल मीणा को गिरफ्तार किया है.