प्रतापगढ़. जमीन विवाद को लेकर एक वृद्ध की हत्या का मामला सामने आया है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन सगे भाइयों को हिरासत में लिया है. वहीं निष्पक्ष कार्रवाई की मांग को लेकर मृतक के परिजन और जनप्रतिनिधियों सहित समाज के लोग पुलिस थाने पहुंचे और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही. दलोट निवासी बालमुकुंद (67) पुत्र दुर्गा शंकर शर्मा की जमीन विवाद को लेकर हत्या कर दी गई है. सालमगढ़ थाना प्रभारी के के बुनकर ने बताया कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. इस मामले में दलोट निवासी कचरू पुत्र रामकिशन, सत्यनारायण पुत्र रामकिशन और कारूलाल पुत्र रामकिशन कुमावत तीनों भाइयों को हिरासत में लिया है.
पुलिस और परिजनों के अनुसार दलोट निवासी मृतक बालमुकुंद शर्मा शाम को खेत पर गए थे. देर रात तक जब घर नहीं लौटे, तो परिजन ढूंढते हुए खेत पर पहुंचे, जहां बालमुकुंद लहूलुहान पड़े थे. उन्हें तुरंत दलोट अस्पताल लाया गया, जहां उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. पुलिस के अनुसार मामला भूमि विवाद से उत्पन्न रंजिश का लग रहा है. खेत से अस्पताल लाते समय मृतक ने घटना क्रम की बात परिजनों को भी बताई है. परिजनों के अनुसार घटना को अंजाम देने में 6 से 7 व्यक्ति होने की आशंका जताई है. मृतक के सिर और हाथ, पैरों सहित आदि अंगों पर चोट के गहरे निशान हैं.
पुलिस हिरासत में तीनों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है. सालमगढ़ थाना प्रभारी के के बुनकर ने बताया कि मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि एडिशनल एसपी अशोक कुमार मीणा ने घटना स्थल पहुंचे हैं और अहम सुराग जुटाए हैं. मृतक की पत्नी द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार पुलिस जांच पड़ताल कर रही है. जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या के मामले में मृतक की पत्नी ने सालमगढ़ थाने में रिपोर्ट दी है. रिपोर्ट में बताया गया है कि उसके पति के अलावा उसे और उसके परिवार को कुछ दिन पहले जान से मारने की धमकियां मिल रही थी.
यह भी पढ़ें- जनता से किए वादे के अनुरूप होगा काम...जल्द होंगी राजनीतिक नियुक्तियां : डोटासरा
मृतक की पत्नी ने सालमगढ़ पुलिस थाने पहुंचकर दलोट निवासी एक ही परिवार के करीब सात लोगों सहित एक अन्य के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके पति खेत पर कृषि कार्य बोलकर घर से निकले थे. अंधेरा होने तक घर नहीं लौटने पर योगेश और अन्य परिजन को खेत पर भेजा, जहां वे घायल अवस्था में मिले. घायल अवस्था में उन्हें दलोट के किसी निजी अस्पताल में ले जाया गया, लेकिन मामला पुलिस से सम्बंधित होने पर डॉक्टर ने सरकारी अस्पताल ले जाने की सलाह दी. दलोट के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.