ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: नारकोटिक्स विभाग ने 7 हजार अफीम काश्तकारों को किया 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान

author img

By

Published : May 25, 2020, 6:42 PM IST

प्रतापगढ़ में नारकोटिक्स विभाग की ओर से अफीम तुलाई का कार्य जिला मुख्यालय और छोटीसादड़ी उपखंड में किया जा रहा है. जिला मुख्यालय पर संचालित अफीम तोल केंद्र पर 18वें दिन 149 अफीम काश्तकारों के अफीम तुलाई का कार्य किया जा रहा है. अब तक अफीम काश्तकारों को 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है.

अफीम तुलाई का कार्य, Pratapgarh News
प्रतापगढ़ में किया जा रहा अफीम तुलाई का कार्य

प्रतापगढ़. जिले में नारकोटिक्स विभाग की ओर से अफीम तुलाई का कार्य किया जा रहा है. जिला मुख्यालय पर संचालित अफीम तोल केंद्र पर 18वें दिन 149 अफीम काश्तकारों के अफीम तुलाई का कार्य किया जा रहा है. मंगलवार को अफीम तुलाई का अंतिम दिन है. वहीं, अब तक अफीम काश्तकारों को 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है.

जिला अफीम अधिकारी एडवर्ड रोजररिया ने बताया कि जिले में 2 स्थानों पर अफीम तुलाई का काम शुरू किया गया था. खंड प्रथम में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय और खंड द्वितीय में छोटीसादड़ी उपखंड पर ये शिविर लगाए गए. छोटी सादड़ी में 3 हजार 441 किसानों की अफीम तोली गई है. वहीं, प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय में चल रहे शिविर में 3 हजार 932 किसानों के अफीम तोली जानी है. अभी तक 3 हजार 700 किसानों की अफीम तोली जा चुकी है.

पढ़ें: बूंदी में बरस रही आग, तापमान पहुंचा 46 डिग्री पार, सड़कों पर सन्नाटा

जिला अफीम अधिकारी ने कहा कि शिविर में किसानों को राहत प्रदान करने के लिए 3 पारियों में अफीम तुलाई का काम किया जा रहा है. खंड प्रथम में तोली गई अफीम के एवज में अभी तक किसानों को 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान और खंड द्वितीय में भी 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.

प्रतापगढ़ में किया जा रहा अफीम तुलाई का कार्य

गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण इस बार अफीम तुलाई का कार्य एक माह देरी से शुरू हो सका. अफीम तुलाई के लिए शिविर 8 मई से लगना शुरू हुआ था. वहीं, 26 मई अफीम तुलाई का अंतिम दिन होगा.

प्रतापगढ़. जिले में नारकोटिक्स विभाग की ओर से अफीम तुलाई का कार्य किया जा रहा है. जिला मुख्यालय पर संचालित अफीम तोल केंद्र पर 18वें दिन 149 अफीम काश्तकारों के अफीम तुलाई का कार्य किया जा रहा है. मंगलवार को अफीम तुलाई का अंतिम दिन है. वहीं, अब तक अफीम काश्तकारों को 4 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है.

जिला अफीम अधिकारी एडवर्ड रोजररिया ने बताया कि जिले में 2 स्थानों पर अफीम तुलाई का काम शुरू किया गया था. खंड प्रथम में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय और खंड द्वितीय में छोटीसादड़ी उपखंड पर ये शिविर लगाए गए. छोटी सादड़ी में 3 हजार 441 किसानों की अफीम तोली गई है. वहीं, प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय में चल रहे शिविर में 3 हजार 932 किसानों के अफीम तोली जानी है. अभी तक 3 हजार 700 किसानों की अफीम तोली जा चुकी है.

पढ़ें: बूंदी में बरस रही आग, तापमान पहुंचा 46 डिग्री पार, सड़कों पर सन्नाटा

जिला अफीम अधिकारी ने कहा कि शिविर में किसानों को राहत प्रदान करने के लिए 3 पारियों में अफीम तुलाई का काम किया जा रहा है. खंड प्रथम में तोली गई अफीम के एवज में अभी तक किसानों को 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का भुगतान और खंड द्वितीय में भी 2 करोड़ रुपये का भुगतान किया जा चुका है.

प्रतापगढ़ में किया जा रहा अफीम तुलाई का कार्य

गौरतलब है कि लॉकडाउन के कारण इस बार अफीम तुलाई का कार्य एक माह देरी से शुरू हो सका. अफीम तुलाई के लिए शिविर 8 मई से लगना शुरू हुआ था. वहीं, 26 मई अफीम तुलाई का अंतिम दिन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.