प्रतापगढ़. प्रदेश सरकार के निर्देश पर प्रतापगढ़ में समर्थन मूल्य पर शुरू की गई गेहूं की खरीदी के प्रति किसानों का ज्यादा रुझान नहीं दिखाई दे रहा हैं. जहां कृषि उपज मंडी में रोजाना 4000 क्विंटल गेहूं की आवक हो रही है, वहीं समर्थन मूल्य पर साढे तीन सौ से 400 क्विंटल गेहूं की आवक हो रही है.
प्रतापगढ़ स्थित फल सब्जी मंडी में बीते 25 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी शुरू की गई है. भारतीय खाद्य निगम की ओर से यहां पर 19 सौ 25 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से गेहूं की खरीदी की जा रही हैं. आगामी 1 मई से इसी मंडी में सरसों और चना की भी समर्थन मूल्य पर खरीदी शुरू होगी. समर्थन मूल्य पर अपनी उपज को बेचने के लिए आने वाले किसानों को पहले ऑनलाइन पंजीकरण करवाना होगा.
पढ़ेंः खबर का असर: ब्यावर रोड स्थित 3 दिन से बंद सब्जी मंडी खुली
उसके बाद किसानों को तय तारीख पर अपनी जींस को बेचने के लिए लाना होगा. यहां पर आने वाले किसानों को सोशल डिस्टेंसिंग की पालना और मुंह पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य हैं. फिलहाल किसानों का रुझान समर्थन मूल्य पर काफी कम हैं. किसान बहुत कम संख्या में अपने गेहूं को लेकर फल सब्जी मंडी पहुंच रहे हैं.