प्रतापगढ़. शहर में इन दिनों लगातार अतिक्रमण का एक नया धंधा चल पड़ा है. जगह-जगह माफिया पैदा हो गए हैं, जो मौके की जगह देखते ही उस पर अपनी गुमटी रख देते हैं. जिला मुख्यालय की लगभग सभी प्रमुख मार्गों पर यही हाल है. लगातार खबरों के चलने के बाद अब नगर परिषद ने जिला मुख्यालय पर इनके खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है.
जिसके तहत बुधवार को शहर के मिनी सचिवालय मार्ग पर सभी सरकारी कार्यालयों के बाहर अवैध रूप से रखी गुमटियों को हटाने की कार्रवाई की गई. हालांकि इन गुमटियों पर नगर परिषद की ओर से चार दिन पगले ही नोटिस चस्पा कर इन्हें हटाने की बात कई थी.
हर बार नोटिस की कार्रवाई को देखते हुए नहीं हटाई गुमटियां...
नगर परिषद की ओर से जिला मुख्यालय पर इन गुमटी संचालकों को नोटिस जारी कर तय समय में इन्हें हटाने की बात कही जाती है. एक बार फिर से गुमटियों पर नोटिस चस्पा किए गए थे. कई गुमटी संचालको ने हर बार की तरह इस बार भी गुमटियां नहीं हटाईं. जिसके बाद बुधवार सुबह 8 बजे नगरपरिषद की टीम पुलिस प्रशासन के साथ अतिक्रमण हटाने पहुंच गई.
पढ़ेंः जस्थान SOG की बड़ी कार्रवाई, हवाला के सवा करोड़ रुपए के साथ 3 गिरफ्तार
अतिक्रमण की कार्रवाई को देखते हुए कई गुमटी संचालकों ने खुद ही अपने स्तर पर गुमटियां हटाना शुरू कर दी. हालांकि नगर परिषद ने अंबेडकर सर्कल से मिनी सचिवालय तक सारे अवैध कब्जे व अवैध रूप से रखी गुमटियों को हटाकर अपने कब्जे में ले लिया. यह कार्रवाई सुबह 8 बजे शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चली.