प्रतापगढ़. शिव नगरी कहे जाने वाले प्रतापगढ़ में महाशिवरात्रि के अवसर पर गुरुवार को शिवालयों में आस्था का सैलाब देखा गया. मंदिरों में सुबह से ही श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. शहर के प्रमुख दीपेश्वर महादेव, गुप्तेश्वर महादेव, गोरी सोमनाथ महादेव सहित सभी शिवालयों पर भक्तों की भीड़ देखी गई. शिवरात्रि पर्व पर शहर के शिवालयों को आकर्षक विद्युत सज्जा भी की गई. वही साथ ही पंडितों ने मंदिरों में पाठ पूजन और अभिषेक भी करवाया.
शहर के प्रमुख राजा कहे जाने वाले दीपेश्वर महादेव मंदिर में देवस्थान विभाग की ओर से सहस्त्रधारा अभिषेक करवाया गया. मंदिरों में पूजा-अर्चना के साथ ही बाबा महादेव की बारात के लिए तैयारियां भी जोर-शोर से की गई. शहर के सभी शिवालयों से बाबा की झांकियां तैयार कर मुख्य शोभायात्रा में शामिल की जाएगी.
गोरी सोमनाथ मंदिर से भक्तों की ओर से बाबा का रथ तैयार कर शोभायात्रा में शामिल किया गया. वहीं कोविड-19 गाइडलाइन की पालना करवाते हुए मंदिर पुजारियों ने भक्तों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भगवान भोले के दर्शन करवाए. इस दौरान भक्तों ने बाबा के दर्शन कर देश-दुनिया में चल रही कोविड-19 महामारी से बचाव और सुख समृद्धि की कामना की.