ETV Bharat / state

प्रतापगढ़: लाइन मैन 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

प्रतापगढ़ में एसीबी टीम ने कार्रवाई की है. टीम ने कार्रवाई करते हुए तकनीकी सहायक को 10 हजार रुपए की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 12:28 PM IST

प्रतापगढ़ न्यूज  रिश्वतकांड  तकनीकी सहायक गिरफ्तार  लाइन मैन गिरफ्तार  Line man arrested  Technical assistant arrested  Pratapgarh ACB  Bribery  Pratapgarh News
लाइन मैन रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

प्रतापगढ़. भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम के एक तकनीकी सहायक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यह रिश्वत वीसीआर को निरस्त करने के लिए मांगी थी.

लाइन मैन रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के एएसपी गोवर्धन लाल ने बताया कि धरियावद तहसील के जूना बोरिया के रहने वाले होमजी मीणा ने शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत के अनुसार बीती 13 फरवरी को विद्युत निगम ने उसका घरेलू विद्युत कनेक्शन काट दिया. इस पर जब उसने लाइन मैन राजेंद्र कुमार बेरवा से संपर्क किया तो उसने कनेक्शन जुड़वाने और वीसीआर को निरस्त करवाने के लिए उसने होमजी से 12 हजार रुपए की मांग की. इस बात की शिकायत 14 फरवरी को होमजी ने भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के प्रतापगढ़ कार्यालय में की.

यह भी पढ़ें: घूसकांड में पकड़ी गई SDM पिंकी आज जज संग लेंगी 7 फेरे, शादी के कार्ड पर लिखवाया ये खास संदेश चर्चा में

विभाग की ओर से शिकायत का सत्यापन किया और दस हजार रुपए की राशि के साथ होमजी मीणा को बेरवा के पास भेजा. जब राजेंद्र बेरवा होमजी से रिश्वत की राशि ले रहा था तभी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. बैरवा मूलत: जयपुर के चाकसू का निवासी है. फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है.

प्रतापगढ़. भ्रष्टाचार निरोधक विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए अजमेर विद्युत वितरण निगम के एक तकनीकी सहायक को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. आरोपी ने यह रिश्वत वीसीआर को निरस्त करने के लिए मांगी थी.

लाइन मैन रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के एएसपी गोवर्धन लाल ने बताया कि धरियावद तहसील के जूना बोरिया के रहने वाले होमजी मीणा ने शिकायत दर्ज करवाई थी. शिकायत के अनुसार बीती 13 फरवरी को विद्युत निगम ने उसका घरेलू विद्युत कनेक्शन काट दिया. इस पर जब उसने लाइन मैन राजेंद्र कुमार बेरवा से संपर्क किया तो उसने कनेक्शन जुड़वाने और वीसीआर को निरस्त करवाने के लिए उसने होमजी से 12 हजार रुपए की मांग की. इस बात की शिकायत 14 फरवरी को होमजी ने भ्रष्टाचार निरोधक विभाग के प्रतापगढ़ कार्यालय में की.

यह भी पढ़ें: घूसकांड में पकड़ी गई SDM पिंकी आज जज संग लेंगी 7 फेरे, शादी के कार्ड पर लिखवाया ये खास संदेश चर्चा में

विभाग की ओर से शिकायत का सत्यापन किया और दस हजार रुपए की राशि के साथ होमजी मीणा को बेरवा के पास भेजा. जब राजेंद्र बेरवा होमजी से रिश्वत की राशि ले रहा था तभी विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. बैरवा मूलत: जयपुर के चाकसू का निवासी है. फिलहाल, आगे की कार्रवाई जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.