प्रतापगढ़. जिले के ढलमु मानपुरा में शुक्रवार को लबाना समाज ने लट्ठमार होली विधि विधान और पूजा अर्चना के साथ शुरू की. लबाना समाज इस लट्ठमार होली को नेजा कह कर पुकारते है. समाज के दशरथ लबाना ने बताया कि लट्ठमार होली गांव के नायक अशोक लबाना के नेतृत्व में खेली गई. लट्ठमार होली में महिलाओं ने पुरुषों पर जमकर लठ बरसाए.
लट्ठमार होली से पहले समाज के पारंपरिक नृत्य को समाज के महिला पुरुषों द्वारा किया गया. समाज के पुरुषों ने नेजा लूटने के लिए महिलाओं के हाथों लाठियां खाई. कहा जाता है कि महिला एक घेरा बनाकर अपने बीच में एक नगाड़ा और रेत का बोरा रखती है और पुरुषों को इनके बीच से इसे लेकर जाना होता है. इस नगाड़े को नेजा कहा जाता है.
पढ़ेंः पुलिस ने किडनैपिंग गैंग का किया पर्दाफाश, फिरौती के 2 लाख भी किए बरामद
जब पुरुष इसे लेने के लिए आते हैं, तो महिलाएं उन पर जमकर लाठियां बरसाती है. पुरुष इसे जीतने के लिए महिलाओं के बीच से लाठियां खाते हुए अपने बीच से नेजा लूटने का प्रयास करते हैं. लबाना समाज की लट्ठमार होली को देखते हुए ब्रजभूमि जैसा नजारा नजर आ रहा था. वहीं जिले में लबाना समाज कई सदियों से इस परंपरा का निर्वाह कर रहे हैं.