ETV Bharat / state

महिला पर पूर्व पति ने फेंका एसिड, 60 फीसदी से ज्यादा झुलसी, इलाज जारी - ACID ATTACK IN KOTA

कोटा में एक महिला पर उसके पूर्व पति ने एसिड अटैक किया, जिससे महिला 60% तक झुलस गई.

महिला पर पूर्व पति ने फेंका एसिड
महिला पर पूर्व पति ने फेंका एसिड (ETV Bharat Kota)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 18, 2025, 4:29 PM IST

कोटा : शहर के महावीर नगर थाना इलाके में एक महिला पर उसके पूर्व पति ने एसिड अटैक किया है. घटना शनिवार सुबह करीब 5 बजे की है. हमले के बाद आरोपी पूर्व पति महिला को घर में बंद कर फरार हो गया. बाहर से उसने ताला भी लगा दिया था. पीड़िता ने खुद अपने पीहर पक्ष, पड़ोसियों और पुलिस को घटना की सूचना दी. साथ ही एंबुलेंस बुलवाई. पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर महिला को अस्पताल पहुंचाया.

महिला 60 प्रतिशत झुलसी : महिला का उपचार एमबीएस अस्पताल में किया गया, जहां से उसे बर्न वार्ड में शिफ्ट किया गया. बाद में परिजनों ने उसे डिस्चार्ज करवाकर शीला चौधरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के मुताबिक महिला लगभग 60 प्रतिशत झुलस गई है. ज्यादातर जलने के निशान गर्दन के नीचे हैं.

इसे भी पढ़ें- घर में सो रही युवती पर किया एसिड अटैक, प्रेमी संबंध बनाने के लिए बना रहा था दबाव - acid attack on girl in Alwar

पूर्व पति ने की वारदात : थानाधिकारी महेंद्र मारू ने बताया कि पीड़ित महिला सवाई माधोपुर में थर्ड ग्रेड की शिक्षिका है. उनके पूर्व पति ने उन्हें पकड़कर बांध दिया और मारपीट की. ढाई साल पहले महिला का अपने पति से तलाक हो चुका है. पुराने विवाद से नाराज होकर पूर्व पति ने इस वारदात को अंजाम दिया. उसने महिला पर ज्वलनशील लिक्विड पदार्थ फेंक दिया, जिससे वह झुलस गई.

थानाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में पुलिस ने महिला के बयान दर्ज किए हैं. महिला के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस घटना की जांच की जा रही है. महिला ने अपने बयान में बताया कि तलाक के बाद भी पति से उसका विवाद चल रहा था.

कोटा : शहर के महावीर नगर थाना इलाके में एक महिला पर उसके पूर्व पति ने एसिड अटैक किया है. घटना शनिवार सुबह करीब 5 बजे की है. हमले के बाद आरोपी पूर्व पति महिला को घर में बंद कर फरार हो गया. बाहर से उसने ताला भी लगा दिया था. पीड़िता ने खुद अपने पीहर पक्ष, पड़ोसियों और पुलिस को घटना की सूचना दी. साथ ही एंबुलेंस बुलवाई. पड़ोसियों ने दरवाजा तोड़कर महिला को अस्पताल पहुंचाया.

महिला 60 प्रतिशत झुलसी : महिला का उपचार एमबीएस अस्पताल में किया गया, जहां से उसे बर्न वार्ड में शिफ्ट किया गया. बाद में परिजनों ने उसे डिस्चार्ज करवाकर शीला चौधरी रोड स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टरों के मुताबिक महिला लगभग 60 प्रतिशत झुलस गई है. ज्यादातर जलने के निशान गर्दन के नीचे हैं.

इसे भी पढ़ें- घर में सो रही युवती पर किया एसिड अटैक, प्रेमी संबंध बनाने के लिए बना रहा था दबाव - acid attack on girl in Alwar

पूर्व पति ने की वारदात : थानाधिकारी महेंद्र मारू ने बताया कि पीड़ित महिला सवाई माधोपुर में थर्ड ग्रेड की शिक्षिका है. उनके पूर्व पति ने उन्हें पकड़कर बांध दिया और मारपीट की. ढाई साल पहले महिला का अपने पति से तलाक हो चुका है. पुराने विवाद से नाराज होकर पूर्व पति ने इस वारदात को अंजाम दिया. उसने महिला पर ज्वलनशील लिक्विड पदार्थ फेंक दिया, जिससे वह झुलस गई.

थानाधिकारी ने बताया कि अस्पताल में पुलिस ने महिला के बयान दर्ज किए हैं. महिला के परिजनों की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस घटना की जांच की जा रही है. महिला ने अपने बयान में बताया कि तलाक के बाद भी पति से उसका विवाद चल रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.