प्रतापगढ़. प्राचीन काल से ही हमारे देश में गुरुजनों का बड़ा सम्मान रहा है. लेकिन आज लॉकडाउन के समय इसके विपरीत हो रहा है. पूरा देश इस वक्त कोरोना महामारी से जूझ रहा है. लोगों से प्रशासन और पुलिस घरों में रहने की अपील कर रही है. लेकिन इसके बाद भी कई लोग घरों से बाहर निकल कर लॉकडाउन की पालना नहीं कर रहे हैं.
प्रतापगढ़ में स्वास्थ्य विभाग और स्क्रीनिंग में लगे हुए अध्यापक भी लोगों की सहायता और उनकी सुरक्षा के लिए घरों में रहने की अपील कर रहे हैं. प्रतापगढ़ में लॉकडाउन की पालना के लिए सरकारी स्कूलों के शिक्षकों की भी ड्यूटी लगी हुई है. वे पूरी मुस्तैदी से कोरोना के खिलाफ संघर्ष में अपनी भूमिका निभा रहे हैं और बिना वजह घर से बाहर निकलने वालों को रोक रहे हैं.
पढ़ें- पांच के पंच से COVID-19 पस्त, अजमेर कोरोना वायरस से मुक्त
प्रतापगढ़ के धरियावद में ड्यूटी पर लगे शिक्षकों ने लोगों से हाथ जोड़कर समझाइश और मिन्नतें कर रहे हैं कि वे घर में ही रहे. इस दौरान कई लोग बहानेबाजी करते हैं, तो ये शिक्षक उनके हाथ जोड़ कर मिन्नतें कर रहे हैं. अध्यापक लोगों से इस कोरोना महामारी में घर से बाहर नहीं निकल और अपने व अपने परिवार को सुरक्षित रखने की अपील कर रहे हैं.