ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ में उफनाती नदियों पर जानलेवा सफर, पुलिया पर तेज बहाव पानी से होकर गुज रहे लोग - Jakham and Andheri Rivers Overflow

प्रतापगढ़ की छोटी सादड़ी में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश (Heavy Rainfall in Pratapgarh) के चलते जिले में आम जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. वहीं शुक्रवार को जान जोखिम में डाल कर रामदेवरा की यात्रा करने जा रहे यात्री और आम जन नदियों के तेज उफान को पार करते नजर आए.

Heavy Rainfall in Pratapgarh
उफनाती नदियों पर जानलेवा सफर
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 4:51 PM IST

प्रतापगढ़. बारिश का मौसम कहीं सुकून तो कहीं आफत लेकर आता है. प्रतापगढ़ (Heavy Rainfall in Pratapgarh) जिले के छोटी सादड़ी उपखंड क्षेत्र में 2 दिनों से हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच उपखंड मुख्यालय के धोलापानी क्षेत्र में जाखम और अंधेरी नदी की पुलिया पर शुक्रवार सुबह एक डराने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में राजस्थान के प्रसिद्ध धाम रामदेवरा की यात्रा करने जा रहे श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर उफनती नदी में पानी के तेज बहाव से होकर जाते नजर आ रहे हैं.

वहीं वीडियो में पुलिया पर पानी के तेज बहाव के बीच कुछ लोग अपने वाहनों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. बारिश रुकने के बाद भी इन नदियों की पुलिया पर दोपहर तक आवागमन बाधित रहा. धोलापानी से कालाकोट, धोलापनी से मोवाई और धोलापानी से हरमरां की रेल जाने के रास्ते में आने वाली सभी पुलिया पर पानी की अधिक आवक के कारण यह सभी मार्ग बंद रहे.

प्रतापगढ़. बारिश का मौसम कहीं सुकून तो कहीं आफत लेकर आता है. प्रतापगढ़ (Heavy Rainfall in Pratapgarh) जिले के छोटी सादड़ी उपखंड क्षेत्र में 2 दिनों से हो रही बारिश की वजह से नदी-नाले उफान पर हैं. इस बीच उपखंड मुख्यालय के धोलापानी क्षेत्र में जाखम और अंधेरी नदी की पुलिया पर शुक्रवार सुबह एक डराने वाला वीडियो सामने आया है. वीडियो में राजस्थान के प्रसिद्ध धाम रामदेवरा की यात्रा करने जा रहे श्रद्धालु जान जोखिम में डालकर उफनती नदी में पानी के तेज बहाव से होकर जाते नजर आ रहे हैं.

वहीं वीडियो में पुलिया पर पानी के तेज बहाव के बीच कुछ लोग अपने वाहनों को निकालने का प्रयास कर रहे हैं. बारिश रुकने के बाद भी इन नदियों की पुलिया पर दोपहर तक आवागमन बाधित रहा. धोलापानी से कालाकोट, धोलापनी से मोवाई और धोलापानी से हरमरां की रेल जाने के रास्ते में आने वाली सभी पुलिया पर पानी की अधिक आवक के कारण यह सभी मार्ग बंद रहे.

उफनाती नदियों पर जानलेवा सफर

पढ़ें. अलवर में लगातार हो रही बारिश, नदी-नाले हुए ओवरफ्लो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.