प्रतापगढ़ (छोटी सादड़ी) मासूम के साथ हुई हैवानियत की घटना ने हर किसी को झंकझोर कर रख दिया. घटना के बाद पुलिस जरूर जांच में जुट गई है, लेकिन प्रदेश में हो रही इस तरह की घटनाओं को एक बार फिर से राज्य की सरकार को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है. 8 साल की मासूम के साथ हुई हैवानियत के बाद रविवार को उसके गांव से नम आंखों के साथ मासूम को अंतिम विदाई दी गई.
लोगों के ह्दय में इतना आक्रोश था कि मासूम का अंतिम संस्कार करने से पहले गांव के लोग और परिजन हैवानों की तलाश कर फांसी की सजा दिलाने की मांग पर अड़े रहे. रविवार सुबह बालिका के परिजनों और ग्रामीणों ने बालिका का अंतिम संस्कार दरिंदों को गिरफ्तार नहीं करने तक करने से साफ मना कर दिया. सीआई रविंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक बलवंत सिंह चूंडावत मौके पर पहुंचे. जिसके बाद परिजनों और ग्रामीणों से समझाइश कर मासूम का अंतिम संस्कार करवाया.
पढ़ेंः प्रतापगढ़: 8 वर्षीय बच्ची का अपहरण कर किया दुष्कर्म...कुएं में मिला शव
दुष्कर्म के बाद की गई थी बच्ची की हत्या...
थाना क्षेत्र में 8 साल की बच्ची का दुष्कर्म कर हत्या कर दी गई थी. उसके सिर में गंभीर चोट के निशान भी मिले हैं. पिता ने अज्ञात के खिलाफ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस अभी तक आरोपी का पता नहीं लगा पाई. गमगीन माहौल में बच्ची के शव का अंतिम संस्कार किया गया. इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है. पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. शनिवार देर रात को पोस्टमार्टम के बाद बच्ची का शव गांव पहुंचा. इस घटना को लेकर लोगों में गुस्सा है.
एसपी पहुंचे छोटी सादड़ी, ली घटना की जानकारी...
रविवार दोपहर को एसपी चुनाराम जाट छोटी सादड़ी पहुंचे और मासूम बच्ची के साथ हुई घटना के बारे में जानकारी ली. एसपी ने पुलिस थाना में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर घटना के बारे में विस्तृत चर्चा भी की गई.