ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : सागवान की लकड़ी से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली जब्त, 4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Dec 9, 2020, 10:18 AM IST

प्रतापगढ़ में वन विभाग ने मिशन रेड अलर्ट के तहत देवगढ़ रेंज में कार्रवाई करते हुए अवैध सागवान से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त किया है. इसके साथ ही टीम की ओर से चार आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए एक बाइक भी बरामद की गई है.

rajasthan news, pratapgarh news, राजस्थान न्यूज, प्रतापगढ़ न्यूज
मिशन रेड अलर्ट के तहत वन विभाग की कारवाई

प्रतापगढ़. जिले में वन विभाग की ओर से चलाए जा रहे मिशन रेड अलर्ट के तहत देवगढ़ रेंज में कार्रवाई की गई है. जिसमें वन विभाग की टीम ने अवैध सागवान से भरी एक ट्रैक्टर, ट्राली को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की गई है.

मिशन रेड अलर्ट के तहत वन विभाग की कारवाई

देवगढ़ के क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मुख्य वन संरक्षक के निर्देशन में जिले में मिशन रेड अलर्ट चलाया जा रहा है. इसी के तहत वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि खुंटगढ़ गांव से एक ट्रैक्टर ट्राली में भरकर गीली सागवान की लकड़ीयां तस्करी के लिए ले जाई जा रही हैं.

पढ़ें: जयपुर जिले की 10 नगरपालिकाओं में 11 दिसम्बर को चुनाव, संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित

इसपर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक सागवान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम ने ट्रैक्टर और बाइक पर सवार चार आरोपियों ढलमु निवासी नंदा मीणा, कालू लाल, लबाना हरीश लबाना और नकोर निवासी राहुल लबाना को गिरफ्तार किया है. वन अधिनियम के तहत की गई इस कार्रवाई में तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जब्त किया गया है.

प्रतापगढ़ जिला परिषद की 9 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, जश्न का माहौल..

जिले में पंचायत चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है. जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा से जिला परिषद छीन ली है. पंचायती राज चुनाव में मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर जिला परिषद में बीजेपी-कांग्रेस को मिली बराबर सीट, एक सीट जीतने वाली RLP निर्णायक भूमिका में!

जिले की 8 पंचायत समितियों में से 5 में कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. वहीं 2 सीटों में भारतीय जनता पार्टी का बहुमत है. दलोट पंचायत समिति में बीटीपी ने पहली बार चुनाव लड़ते हुए अपनी ताकत दिखाई है और 15 में से सबसे ज्यादा 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी को 5 और कांग्रेस को 4 सीटें मिली हैं.

प्रतापगढ़. जिले में वन विभाग की ओर से चलाए जा रहे मिशन रेड अलर्ट के तहत देवगढ़ रेंज में कार्रवाई की गई है. जिसमें वन विभाग की टीम ने अवैध सागवान से भरी एक ट्रैक्टर, ट्राली को जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान आरोपियों के कब्जे से एक बाइक भी बरामद की गई है.

मिशन रेड अलर्ट के तहत वन विभाग की कारवाई

देवगढ़ के क्षेत्रीय वन अधिकारी जितेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि मुख्य वन संरक्षक के निर्देशन में जिले में मिशन रेड अलर्ट चलाया जा रहा है. इसी के तहत वन विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि खुंटगढ़ गांव से एक ट्रैक्टर ट्राली में भरकर गीली सागवान की लकड़ीयां तस्करी के लिए ले जाई जा रही हैं.

पढ़ें: जयपुर जिले की 10 नगरपालिकाओं में 11 दिसम्बर को चुनाव, संबंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सार्वजनिक अवकाश घोषित

इसपर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक सागवान से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया है. कार्रवाई के दौरान विभाग की टीम ने ट्रैक्टर और बाइक पर सवार चार आरोपियों ढलमु निवासी नंदा मीणा, कालू लाल, लबाना हरीश लबाना और नकोर निवासी राहुल लबाना को गिरफ्तार किया है. वन अधिनियम के तहत की गई इस कार्रवाई में तस्करी के काम में ली जा रही बाइक को भी जब्त किया गया है.

प्रतापगढ़ जिला परिषद की 9 सीटों पर कांग्रेस का कब्जा, जश्न का माहौल..

जिले में पंचायत चुनाव परिणामों की घोषणा के बाद कांग्रेस में जश्न का माहौल है. जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव में कांग्रेस ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए भाजपा से जिला परिषद छीन ली है. पंचायती राज चुनाव में मतगणना के बाद परिणामों की घोषणा कर दी गई है.

यह भी पढ़ें: बाड़मेर जिला परिषद में बीजेपी-कांग्रेस को मिली बराबर सीट, एक सीट जीतने वाली RLP निर्णायक भूमिका में!

जिले की 8 पंचायत समितियों में से 5 में कांग्रेस ने स्पष्ट बहुमत हासिल किया है. वहीं 2 सीटों में भारतीय जनता पार्टी का बहुमत है. दलोट पंचायत समिति में बीटीपी ने पहली बार चुनाव लड़ते हुए अपनी ताकत दिखाई है और 15 में से सबसे ज्यादा 6 सीटों पर जीत दर्ज की है. यहां बीजेपी को 5 और कांग्रेस को 4 सीटें मिली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.