प्रतापगढ़. शहर में लंबे समय से चल रहे मानसून का इंतजार बुधवार को खत्म हुआ. दोपहर में शहर में अचानक हल्की हवा के साथ रिमझिम बारिश शुरू हुई. जिसके बाद कुछ देर तेज बारिश होने लगी. बारिश इतनी तेज थी कि, पानी सड़कों पर बह निकला. उसके बाद बूंदें देर तक टिपटिपाती रहीं.
बता दें कि मानसून की पहली बारिश होते ही लोगों के बुझे चेहरे खिल उठे. गर्मी से परेशान लोगों ने राहत की सांस ली. इलाके में अब तक बारिश नहीं होने के कारण लोग गर्मी और बढ़े तापमान से बदहाल थे. वहीं पिछले तीन दिनों से आसमान में बादल तो छा रहे थे, लेकिन बरस नहीं रहे थे. बादलों की बेरुखी के कारण उमस, गर्मी से लोग हलाकान थे. मंगलवार को भी दोपहर बाद बादलों ने आसमान में डेरा जमाया, लेकिन बूंदें रूठी रहीं. आसपास के कुछ गांवों में मंगलवार देर शाम वर्षा हुई थी, लेकिन प्रतापगढ़ शहर अछूता रहा. बारिश के कारण सड़कों पानी भर गया. हालांकि, पानी भरने जैसी कोई समस्या नहीं आई.
ये पढ़ें: प्रतापगढ़ः कोरोना के खतरे को देखते हुए 2 दिन मंडी बंद का आह्वान...
किसानों को खिले चेहरे
इलाके के किसान पिछले कुछ दिनों से बारिश के इंतजार में आसमान की ओर ताक रहे थे. उनकी सारी उम्मीद बारिश पर टिकी है. ऐसे में मानसून की दस्तक के बाद किसानों के चेहरे पर मुस्कान आ गई है. इस बारिश के फसलों को काफी फायदा होगा.
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले 5 से 6 दिनों के दौरान मानसून गतिविधियों में बढ़ोतरी होने से दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कई इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही विभाग का मानना है कि बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के कई जिलों में कुछ स्थानों पर आगामी 5 दिन हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की जाएगी. वहीं, पूर्वी राजस्थान के उदयपुर कोटा संभाग के जिलों में 14 जुलाई को बारिश की संभावना है.