प्रतापगढ़. जिले के रठांजना थाना अंतर्गत साकरिया गांव में सोमवार को बाइक पर आए 2 हमलावरों ने बाइक से घर जा रहे हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक रवि जोशी को गोली मार दी. घटना में रवि गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, गोली लगने के बाद भी वह बाइक से करीब 4 किलोमीटर दूर अमलावद गांव तक पहुंच गए. इसके बाद आसपास के ग्रामीणों की मदद से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया.
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान घायल रवि ने बताया कि उन्हें यह गोलियां साकरिया निवासी सलीम के पुत्र ने मारी है, जिससे उनकी पुरानी रंजिश चल रही है. इसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर अस्पताल रेफर कर दिया. डॉक्टरों के अनुसार दोनों गोलियां उनकी पीठ में रीड की हड्डी के करीब लगी है.
पढ़ें- दौसा में खनिज विभाग की नाक के नीचे हो रहा अवैध खनन...प्रशासन मौन
हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक रवि जोशी के ऊपर फायरिंग की घटना को लेकर साकरिया, अमलावद और प्रतापगढ़ शहर तीनों जगह पर तनाव व्याप्त हो गया है. आनन-फानन में एसपी पूजा अवाना, एडिशनल एसपी अशोक कुमार मीणा सहित पुलिस जाब्ता सकरिया पहुंचे. इसके अलावा अमलावद और शहर में भी बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
जमीन को लेकर चल रही थी रंजिश
जानकारी के अनुसार सांकरिया में रवि जोशी का पुश्तैनी घर है. वे परिवार के साथ यहीं रहते हैं. यहां पर दूसरे पक्ष से उनका जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. इसको लेकर कई बार पहले भी दोनों पक्षों में तनातनी हो चुकी है. पुलिस के अनुसार प्राथमिक संभावनाएं जमीन की रंजिश को लेकर भी हो सकती है, लेकिन अभी तक पुख्ता तौर पर कुछ नहीं कहा जा सकता है.
अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज
पुलिस उपाधीक्षक गोपाल लाल हिंगोनिया ने बताया कि साकरिया निवासी रवि जोशी प्रतापगढ़ से अपने गांव की ओर जा रहा था. तभी बाइक सवार 2 बदमाशों ने पीछे से फायरिंग कर दी. रवि के बयान के आधार पर सलीम के पुत्र की तलाश की जा रही है. साथ ही वारदात में अन्य अभियुक्तों की तलाश के लिए टीमों ने दबिश देना शुरू कर दिया है.
परिजनों ने लगाया पुलिस पर आरोप
घटना के बाद रवि जोशी के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि विरोधी पक्ष से पुलिस मिलीभगत चल रही थी. 3 दिन पहले एक युवक के साथ रवि का झगड़ा हुआ था, उसके बाद रवि ने पुलिस में शिकायत दी थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. उल्टे फरियादी रवि जोशी को पाबंद कर दिया था. परिजनों का आरोप है कि पुलिस अगर समय रहते आरोपी पर कार्रवाई करती तो शायद सोमवार की यह वारदात नहीं होती.