प्रतापगढ़. अरनाेद थाना क्षेत्र के देवल्दी गांव में 8 नवंबर की रात को एक परिवार पर अंधाधुंध फायरिंग करने के मामले में बुधवार को देवल्दी गांव में डीएसटी की टीम ने आरोपी की तलाश में दबिश दी थी. इस दौरान मुख्य आरोपी नूर गुल खान उर्फ भय्यू ने पुलिस की टीम पर ही फायरिंग शुरू कर दी. इसपर पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, लेकिन आरोपी भीड़ का सहारा लेकर भागने में कामयाब हो गया.
ये है पूरा मामला : एसपी अमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपी की तलाश में जगह जगह नाकाबंदी कर, गिरफ्तारी के प्रयास को और भी तेज कर दिया है. 8 नवंबर की रात को देवल्दी गांव में तस्करी के मामले को लेकर चल रहे विवाद में देवल्दी के ही बावर खान के घर पर आरोपी नूर गुल खान उर्फ भय्यू ने 8-10 लोगों के साथ पंहुच कर अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी थी. इस फायरिंग में डेढ़ साल के एक मासूम बच्चे सहित पांच लाेग घायल हुए थे. फायरिंग करने के मामले में मुख्य आरोपी नूर गुल खान उर्फ भय्यू को जब प्रतापगढ़ पुलिस की स्पेशल टीम जब देवल्दी में गिरफ्तार करने के लिए गई तो आरोपी ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी. इस दौरान पुलिस ने भी जवाबी फायर किए, लेकिन आरोपी मौका देखकर वहां से भाग निकला.
पढ़ें. दबिश देने पहुंची पुलिस पर बदमाश ने की फायरिंग, आरोपी के धरपकड़ का वीडियो जारी
देवल्दी गांव में जिस आरोपी नूर गुल खान उर्फ भय्यू लाला को पुलिस गिरफ्तार करने गई थी वह एक आदतन अपराधी है. वो पहले भी फायरिंग की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है. एसपी का कहना है की पुलिस जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी.