प्रतापगढ़. जिले के रठांजना थाना अंतर्गत साकरिया गांव में सोमवार को बाइक पर आए 2 हमलावरों ने बाइक से घर जा रहे हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक रवि जोशी को गोली मार दी थी. घटना के बाद से ही साकरिया गांव, अमलावद और प्रतापगढ़ शहर में तनाव बढ़ गया है. मामले को देखते हुए अमलावद और शहर में भारी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया है.
जानकारी के अनुसार हिंदू जागरण मंच के कई कार्यकर्ता देर रात तक गाड़ियों से साकरिया और अमलावद पहुंचे. इसके बाद मंगलवार सुबह भी सांखरिया गांव में भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया. साथ ही एसपी पूजा अवाना भी मौके पर मौजूद रही. मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे गांव पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है. पुलिस ने भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं.
पढ़ें- प्रतापगढ़ः हिंदू जागरण मंच के जिला संयोजक पर हुई फायरिंग, गंभीर रूप से घायल
पुलिस ने बयान के आधार पर आरोपी की तलाश कर रही है. इसके साथ ही वारदात में अन्य अभियुक्तों की तलाश के लिए टीमों ने दबिश देना शुरू कर दिया है. पुलिस की ओर से जिलेभर में नाकाबंदी भी की जा रही है. वारदात के बाद रवि जोशी के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि विरोधी पक्ष से पुलिस मिलीभगत करके चल रही थी. 3 दिन पहले एक युवक के साथ रवि का झगड़ा हुआ था, उसके बाद रवि ने पुलिस में शिकायत दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.
परिजनों का कहना है कि शिकायत के बाद पुलिस ने फरियादी रवि जोशी को ही पाबंद कर दिया था. परिजनों का आरोप है कि पुलिस अगर समय रहते आरोपी पर कार्रवाई करती तो शायद सोमवार को यह वारदात नहीं होती. मंगलवार को साकरिया गांव में बल ने फ्लैग मार्च भी निकाला है.