ETV Bharat / state

प्रतापगढ़ : किसानों ने लैंप्स अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा, लगाया अनियमितता का आरोप - accused of Irregularity

जिले की बारावरदा बहुउद्देशीय सरकारी समिति पर आक्रोशित किसानों ने ताला जड़ दिया. किसानों ने लैंप्स अध्यक्ष पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की. इस दौरान नारेबाजी भी की गई.

Farmers protest against Lamps president
किसानों ने लैंप्स अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 4:30 PM IST

प्रतापगढ़. जिले की बारावरदा बहुउद्देशीय सरकारी समिति (लैंप्स) पर किसानों ने लैंप्स अध्यक्ष पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए ताला जड़ दिया. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारी किसानों ने अध्यक्ष और इनके सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

किसानों ने लैंप्स अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा

जिले के बारावरदा लैंप्स में किसानों और ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. नाराज ग्रामीणों ने समिति के गेट पर ताला लगा दिया. बड़ी संख्या में मौजूद किसानों ने लैंप्स अध्यक्ष महिपाल जैन पर अनियमितता का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: बीकानेर: 9 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने किया प्रदर्शन

किसान गोपाल मीणा ने बताया कि लैंप्स के माध्यम से जो खाद आ रही है, वह मिलीभगत कर बाजार में बेचा जा रहा है. लैंप्स अध्यक्ष और उनके सहयोगी मिलकर किसानों की जेब पर डाका डाल रहे हैं और ऊंचे दामों पर उन्हें खाद बेच रहे हैं. इस मामले को लेकर लैंप्स अध्यक्ष गोलमाल जवाब दे रहा है. नाराज किसानों ने उच्च अधिकारियों को से कार्रवाई की मांग की.

भारतीय किसान संघ ने दी चेतावनी...

जयपुर में भारतीय किसान संघ ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को रैली निकाली. इस संबंध में जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. किसान संघ पिछले पांच महीने से लगातार अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन इनकी मांग नहीं मानी जा रही. संघ ने विद्युत, सिंचाई, मुआवजा, अनुदान, मंडी और विपणन आदि से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान करने के लिए ज्ञापन दिया है.

प्रतापगढ़. जिले की बारावरदा बहुउद्देशीय सरकारी समिति (लैंप्स) पर किसानों ने लैंप्स अध्यक्ष पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए ताला जड़ दिया. इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी भी की. प्रदर्शनकारी किसानों ने अध्यक्ष और इनके सहयोगियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की.

किसानों ने लैंप्स अध्यक्ष के खिलाफ खोला मोर्चा

जिले के बारावरदा लैंप्स में किसानों और ग्रामीणों ने नारेबाजी करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया. नाराज ग्रामीणों ने समिति के गेट पर ताला लगा दिया. बड़ी संख्या में मौजूद किसानों ने लैंप्स अध्यक्ष महिपाल जैन पर अनियमितता का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें: बीकानेर: 9 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय किसान संघ ने किया प्रदर्शन

किसान गोपाल मीणा ने बताया कि लैंप्स के माध्यम से जो खाद आ रही है, वह मिलीभगत कर बाजार में बेचा जा रहा है. लैंप्स अध्यक्ष और उनके सहयोगी मिलकर किसानों की जेब पर डाका डाल रहे हैं और ऊंचे दामों पर उन्हें खाद बेच रहे हैं. इस मामले को लेकर लैंप्स अध्यक्ष गोलमाल जवाब दे रहा है. नाराज किसानों ने उच्च अधिकारियों को से कार्रवाई की मांग की.

भारतीय किसान संघ ने दी चेतावनी...

जयपुर में भारतीय किसान संघ ने अपनी 21 सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को रैली निकाली. इस संबंध में जयपुर जिला कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. किसान संघ पिछले पांच महीने से लगातार अपनी मांगों के संबंध में ज्ञापन दे रहे हैं, लेकिन इनकी मांग नहीं मानी जा रही. संघ ने विद्युत, सिंचाई, मुआवजा, अनुदान, मंडी और विपणन आदि से संबंधित विभिन्न समस्याओं के समाधान करने के लिए ज्ञापन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.