प्रतापगढ़. जिला मुख्यालय पर मुख्य मंडी में जगह की कमी को देखते हुए फल और सब्जी मंडी तीन करोड़ रुपए खर्च कर अलग बनाई गई है, लेकिन अभी तक मुख्य मंडी से लहसुन और प्याज मंडी को बगवास मंडी में शिफ्ट नहीं किया गया है. ऐसे में किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
गौरतलब है कि मुख्य मंडी में जगह की कमी और परेशानियों को देखते हुए सरकार और कृषि विपणन की ओर से यहां बगवास में फल और सब्जी मंडी का निर्माण कराया गया. यहां दो बड़े डोम भी बनाए गए हैं. साथ ही सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.
अभी एक साल से यहां सब्जी मंडी का संचालन हो रहा है. यहां लहसुन-प्याज मंडी को भी शिफ्ट किया जाना है, लेकिन अभी तक इसे शिफ्ट नहीं किया गया है. ऐसे में मुख्य मंडी में माल की आवक अधिक होने पर परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसके साथ ही पिछले दिनों लहसुन-प्याज के लिए टोकन सिस्टम किया गया. जबकि लहसुन-प्याज की मंडी को बगवास में शिफ्ट करने पर समस्या नहीं होती.
पढ़ें- प्रतापगढ़ः छोटीसादड़ी राजमार्ग से हटाया गया अतिक्रमण, 43 लाख की लागत से बनेगी सीसी रोड
सर्वसुविधायुक्त है बगवास की मंडी
बगवास में बनाई गई फल और सब्जी मंडी सर्वसुविधायुक्त है. यहां मंडी में दो बड़े डोम बने हुए है. इसके साथ ही सभी जगह सीसी रोड बनाई हुई है. बिजली और पानी की सुविधा भी है. कार्यालय भवन भी सभी सुविधाओं से लैस है. यहां अभी सब्जी मंडी संचालित की जा रही है. ऐसे में कोई परेशानी भी नहीं है.