प्रतापगढ़. बांसवाड़ा जिले के मोनाडूंगर में कुछ दिन पूर्व शराब की दुकान के एक मालिक को गोलियों से छलनी कर दिया था. एक के बाद एक 6 गोलियां लगने से युवक लोकेश की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस की तलाश में अब तक कोई सफलता नहीं मिली है.
इस बीच प्रतापगढ़ के छोटीसादड़ी क्षेत्र के करजू गांव से मृतक के परिजनों ने बांसवाड़ा में पुलिस अधिकारियों से भेंट की और आरोपियों को पकड़वाने में मदद करने वाले को एक लाख रुपए की मोटी रकम का इनाम देने की घोषणा की है. इसे लेकर उन्होंने बकायदा पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल किये है.
![Lokesh Pareek murder case Banswara](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11247674_th.jpg)
पढ़ेंः बीकानेर: 5 पेट्रोल पंप लूट करने वाली गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
गौरतलब है कि गत 26 मार्च की रात सल्लोपाट थाना क्षेत्र में गडुली के चिमन मछार के मकान में किराए से रह रहे लोकेश पारीक अपनी महिला मित्र के साथ मोबाइल पर लूडो खेल रहा था तभी उसके ही पार्टनर महेश, सुनील और पुष्कर ने फायर किए. अंधाधुंध फायरिंग से बचने के लिए लोकेश पीछे के कमरे की तरफ भागा और दरवाजा बंद करने की कोशिश की, तो तीनों ने धक्का मारकर दरवाजा खोल दिया और लगातार छह गोलियां लगने से लोकेश वहीं गिर गया.
फायरिंग के बाद आरोपी भाग निकले जिसके बाद में गंभीर स्थिति में लोकेश को बांसवाड़ा स्थित एमजी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन बीच रास्ते में लोकेश ने दम तोड़ दिया. इस प्रकरण को लेकर मृतक के चाचा कमल पुत्र मधुसूदन पारीक की रिपोर्ट पर पुलिस ने तीनों आरोपियों को नामजद कर लिया. उसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश की गई लेकिन 5 दिन बीत जाने के बावजूद आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी.
पढ़ेंः सुकेत गैंग रेप मामले में चौंकाने वाला खुलासा, नाबालिग से पहले भी हो चुका है Gang Rape
ऐसे में मृतक के परिजनों ने अधिकारियों से मिलकर हत्यारों को पकड़वाने के लिए अपनी जेब से ₹100000 इनाम देने की पेशकश की है. तीनों आरोपियों के फोटो का एक पोस्टर बनाकर भी मृतक के परिजनों ने सोशल मीडिया पर वायरल किया है. परिजनों ने प्रतापगढ़ पुलिस को दिए ज्ञापन की प्रति भी सौंपी है, जिसमें उन्होंने लोकेश की हत्या की पूर्व में साजिश करने वाले दो जनों के नाम बताए हैं.