प्रतापगढ़. शिक्षा मंत्री डॉक्टर बीडी कल्ला रविवार दोपहर बांसवाड़ा से प्रतापगढ़ के सुहागपुरा पहुंचे. इस दौरान शिक्षा मंंत्री ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला (BD Kalla targets BJP) है. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी हिंदुत्व के नाम पर पाखंड कर रही है, इन लोगों को हिंदुत्व की परिभाषा ही पता नहीं है. कांग्रेस के लोग धर्म को मानते हैं, लेकिन पाखंड नहीं करते हैं. हम भजन मोक्ष के लिए करते हैं. और भाजपा भजन वोट के लिए कर रही है. यह बातें रविवार को उन्होंने सुहागपुरा में आयोजित कांग्रेस के कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान कही.
संक्षिप्त प्रवास पर प्रतापगढ़ पहुंचे मंत्री कल्ला ने सुहागपुरा में नवीन मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भवन का उद्घाटन किया और शिक्षा विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की.
उसके बाद बीडी कल्ला ने नवीन ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का उद्घाटन किया. इस दौरान आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदू केवल भाजपा के लोग ही नहीं है इस देश में कश्मीर से कन्याकुमारी एवं अटक से कटक तक रहने वाले भी हिंदू है, कांग्रेस पार्टी विकास में विश्वास रखती है.
10 हजार शिक्षकों की भर्ती की जाएगी: उन्होंने कहा कि प्रतापगढ़ जिले में कांग्रेस के 3 वर्षों के शासनकाल में विकास के कार्य तेजी से हुए हैं. प्रदेश में भी शिक्षा विभाग में नई भर्तियां हो रही है, युवाओं को रोजगार मिल रहा है. इंग्लिश मीडियम के नए विद्यालय खोले गए. इनमें 10 हजार शिक्षकों की भर्ती की जा रही है. कांग्रेस पीएम मोदी की तरह केवल घोषणाएं नहीं करती है. उन्होंने आगे कहा कि सरकारी स्कूलों में अब विद्यार्थियों का साल में दो बार मेडिकल चेकअप, दो बार वृक्षारोपण का कार्यक्रम और खेल कूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा, ताकि प्रतिभाओं को निखारा जा सके.
सम्मेलन को विधायक रामलाल मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि गहलोत सरकार ने सुहागपुरा को नई पंचायत बनाया और आज सबके सामने है कि इस इलाके में चारों और विकास नजर आ रहा है. जिले में पहले किसानों को रात को बिजली मिलती थी. जिससे कई दुर्घटनाएं होती थी. आज सिंचाई के लिए दिन में बिजली मिल रही है और किसानों को इससे काफी सहूलियत है.