प्रतापगढ़. जिले के सुहागपुरा थाना क्षेत्र के बरली खोरी गांव में एक मूक-बधिर नाबालिग ने अपने ही पिता की हत्या कर (Deaf And dumb Minor Killed Father) दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि शराब नहीं मिलने के कारण नाबालिग ने अपने पिता पर हमला किया था.
सुहागपुरा थाना अधिकारी इंद्रजीत रोत ने बताया कि कचोटिया पंचायत के वरली खोरी गांव निवासी मांगीलाल मीणा ने प्रकरण दर्ज करवाया है. उसने बताया कि उसके भाई हुरजी मीणा का एक नाबालिग बेटा है. वह सुन और बोल नहीं सकता है. परिवार में उसकी पत्नी व एक और बेटा भी है. शुक्रवार शाम को नाबालिग ने अपने पिता हुरजी मीणा पर पत्थर और लट्ठ से वार किया. इस दौरान पत्नी और दूसरे बेटे ने बीच-बचाव का भी प्रयास किया. परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें. बेटे की पिटाई से घायल पिता ने तोड़ा दम, जंगल में छुपे आरोपी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम करवाकर (Minor Son attacked Father in Pratapgarh) परिजनों के सुपुर्द किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार मुक बधिर बालक शराब पीने का आदी था. शराब नहीं मिलने के कारण गुस्से में आकर उसने इस वारदात को अंजाम दिया.