प्रतापगढ़. जिले में अनाज व्यवसायी दिनेश जैन पर एक बदमाश ने बेरहमी से चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले के दौरान आरोपी ने दिनेश जैन के पेट और सीने पर चाकू से वार किया. वहीं मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है.
बता दें कि मामला पारसोला थाना क्षेत्र के मुंगाणा का है. थानाधिकारी मोहन सिंह ने बताया कि घायल व्यवसायी के पुत्र मयंक द्वारा दर्ज रिपोर्ट में बताया गया कि उसका पिता पेट्रोल पम्प के पास मेडिकल स्टोर पर दादी के लिए दवाई लेने जा रहा था. तब ही बदमाश वहां आ पहुंचा और धारदार चाकू से उस पर कई वार किए. हमले में व्यवसायी दिनेश जैन घायल हो गया, जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया है. यहां से व्यवसायी को उदयपुर रेफर कर दिया गया.
पढ़ेंः Corona Update: प्रदेश में पिछले 12 घंटे में 19 नए पॉजिटिव आए सामने, 2383 पर पहुंचा कुल आंकड़ा
थानाधिकारी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस तुरंत कार्रवाई में जुटी और आरोपी तिलक भोई को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही मामले की जांच की जा रही है और वारदात के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. इधर परिजनों का कहना है कि बदमाश ने व्यवसायी पर चाकू से हमला किया गया. परिजनों ने मांग की है कि पुलिस इस मामले में सख्ती से कार्रवाई करे.