ETV Bharat / state

चचेरे भाइयों की हत्या का मामला, ग्रामीण और परिजनों ने जिला अस्पातल पहुंचकर जताया रोष, एसपी की समझाइश - Rajasthan hindi news

प्रतापगढ़ जिले के निकटवर्ती बसाड़ गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो चचेरे भाई की हत्या मामले में परिजनों और ग्रामीणों ने जिला अस्पताल पहुंचकर आक्रोश जताया (Villagers and relatives expressed anger reached district hospital). सूचना पर एसपी अमृता दुहन मौके पर पहुंची और मृतक परिजनों के साथ समझाइश कर मामले को शांत कराया.

cousins murder case
ग्रामीण औैर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 7:46 PM IST

प्रतापगढ़. जिले के निकटवर्ती बसाड़ गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो चचेरे भाइयों की हत्या के मामले में परिजनों में आक्रोश है. जिला चिकित्सालय में मंगलवार को मृतकों के ग्रामीणों और परिजनों ने रोष जताया और परिजन शव के पोस्टमार्टम को लेकर राजी नहीं हुए (Villagers and relatives expressed anger reached district hospital). इस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन जिला चिकित्सालय पहुंची. जहां परिजनों को समझाइश की और मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. जबकि मामले में आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

सोमवार रात दो पक्षों के बीच हुई थी चाकूबाजी: कोतवाली थाना अधिकारी रविंद्रसिंह ने बताया कि बसाड़ गांव में पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार रात दो पक्षों में मारपीट और चाकूबाजी हुई थी. जिसमें दो चचेरे भाई ईश्वरलाल भोई और मुकेश भोई गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया. यहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर पुलिस ने दो भाई बसाड़ निवासी दयालदास और बद्रीविशाल पुत्र बिहारीदास को हिरासत में लिया था. मृतक के भाई कैलाश भोई ने बताया कि गत पखवाड़े पहले ही आरोपियों ने उसके भाइयों के साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी. इस विषय में कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया था और पुलिस ने उन्हें पाबंद भी किया था.

शहर कोतवाल रविंद्र सिंह का बयान

ग्रामीणों ने परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की: मंगलवार सुबह मृतकों के परिजन और कई ग्रामीण जिला चिकित्सालय पहुंच गए. जहां बताया गया कि मृतक गरीब परिवार से है, जो मजदूरी करते थे. ऐसे में ग्रामीणों की ओर से परिवार को प्रशासन से मुआवजा दिलाने और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन जिला चिकित्सालय पहुंची और लोगों से समझाइश की. इसके बाद ही शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया. जबकि गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.

प्रतापगढ़. जिले के निकटवर्ती बसाड़ गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो चचेरे भाइयों की हत्या के मामले में परिजनों में आक्रोश है. जिला चिकित्सालय में मंगलवार को मृतकों के ग्रामीणों और परिजनों ने रोष जताया और परिजन शव के पोस्टमार्टम को लेकर राजी नहीं हुए (Villagers and relatives expressed anger reached district hospital). इस पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन जिला चिकित्सालय पहुंची. जहां परिजनों को समझाइश की और मेडिकल बोर्ड से शव का पोस्टमार्टम कराया गया और शवों को परिजनों को सौंप दिया गया. जबकि मामले में आरोपी दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर लिया है.

सोमवार रात दो पक्षों के बीच हुई थी चाकूबाजी: कोतवाली थाना अधिकारी रविंद्रसिंह ने बताया कि बसाड़ गांव में पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार रात दो पक्षों में मारपीट और चाकूबाजी हुई थी. जिसमें दो चचेरे भाई ईश्वरलाल भोई और मुकेश भोई गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. जिन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया. यहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी. इस मामले को लेकर पुलिस ने दो भाई बसाड़ निवासी दयालदास और बद्रीविशाल पुत्र बिहारीदास को हिरासत में लिया था. मृतक के भाई कैलाश भोई ने बताया कि गत पखवाड़े पहले ही आरोपियों ने उसके भाइयों के साथ मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी. इस विषय में कोतवाली थाने में प्रकरण दर्ज करवाया था और पुलिस ने उन्हें पाबंद भी किया था.

शहर कोतवाल रविंद्र सिंह का बयान

ग्रामीणों ने परिवार को मुआवजा दिलाने की मांग की: मंगलवार सुबह मृतकों के परिजन और कई ग्रामीण जिला चिकित्सालय पहुंच गए. जहां बताया गया कि मृतक गरीब परिवार से है, जो मजदूरी करते थे. ऐसे में ग्रामीणों की ओर से परिवार को प्रशासन से मुआवजा दिलाने और आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की. सूचना पर पुलिस अधीक्षक डॉ. अमृता दुहन जिला चिकित्सालय पहुंची और लोगों से समझाइश की. इसके बाद ही शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शवों को परिजनों को सौंप दिया. जबकि गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.