प्रतापगढ़. जिले में गत दिनों से कारोना पॉजिटिव की संख्या लगातार घट रही है. वहीं, हाल ही में सैंपलिंग की संख्या भी बढ़ाई जा रही है. इसमें भी पॉजिटिव की संख्या में कमी हो रही है. ऐसे में चिकित्सा विभाग की चिंता कम हो गई है.
हालांकि जिले में कोरोना को खत्म करने के लिए प्रशासन की ओर से लोगों को लगातार जागरुक किया जा रहा है. जिससे कोरोना का कहर में कमी आती जा रही है. जिले में गत एक पखवाड़े से यह कमी हुई है. चिकित्सा विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार गुरुवार को भी आंकड़ा काफी आशाजनक रहा है.
पढ़ेंः धौलपुर में कचरे के ढेर में फेंक कर जलाई गई दवाइयां, सड़क पर भी मिले सरकारी दवाओं के कार्टन
जिले में कुल 503 सैंपल की जांच की गई. जिसमें मात्र सात पॉजिटिव पाए गए. जबकि 150 लोग रिकवर हुए है. वहीं एक्टिव केस की संख्या 248 है. जिसमें प्रतापगढ़ शहर में 98, ग्रामीण में 42, अरनोद में 25, छोटीसादड़ी में 42, पीपलखूंट में 21 और धरियावद में 38 लोग अभी एक्टीव है.
रिकवरी की संख्या बढ़ रही
जिले में जहां पॉजिटिव कही संख्या लगातार घट रही है. वहीं रिकवरी की संख्या भी लगातर बढ़ रही है. ऐेसे में कोरोना का संक्रमण लगातार कम होता जा रहा है. इससे स्थिति संतोषजन है.
गत 10 दिनों की स्थितिः
दिनांक | जांच | पॉजिटिव | रिकवर |
24 | 71 | 71 | 65 |
25 | 479 | 59 | 135 |
26 | 182 | 34 | 89 |
27 | 263 | 22 | 57 |
28 | 290 | 19 | 89 |
29 | 249 | 23 | 43 |
30 | 200 | 15 | 17 |
31 | 429 | 15 | 82 |
1 | 486 | 14 | 86 |
2 | 566 | 19 | 69 |
3 | 503 | 07 | 150 |
केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना में दिए नए लक्ष्य, पूराने टार्गेट ही नहीं हुए हैं पूरे
प्रतापगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना में केंद्र सरकार की ओर से प्रतापगढ़ जिले को नए प्रधानमंत्री आवास बनाने के लक्ष्य दिए गए हैं. इसमें पिछले बकाया आवास भी शामिल है. प्रतापगढ़ अभी राज्य के 29 जिलों में शामिल है, जहां इस योजना के तहत पिछले लक्ष्य पूरे नहीं किए गए. यहां पिछले वर्ष के लक्ष्य के मुकाबले 13 हजार आवासों का निर्माण होना बाकी है.
पढ़ेंः गुलाबी नगरी में गैंग रेप...दो सगी बहनों को 4 दरिंदों ने बनाया हवस का शिकार
प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के तहत वर्ष 2021-22 के लिए केन्द्र सरकार ने राज्यों को जिले वार लक्ष्य भेजे हैं. इसके चलते राजस्थान में 3.97 लाख नए घर बनाने का लक्ष्य आवंटित हुआ है. इससे गांवों में बिना छत के या झोपड़ी में रह रहे लोगों को एक अदद पक्की छत मिलने का का रास्ता खुल गया है. योजना के तहत प्रतापगढ़ जिले में भी करीब 13 हजार आवास बनाए जाएंगे.
पिछला लक्ष्य पूरा नहीं हुआ, नया दे दिया
प्रधानमंत्री आवास योजना की नई वरीयता इस सूची में से केंद्र ने राज्य को नए आवासों का लक्ष्य इस वित्तीय वर्ष के लिए आवंटित किया है. हालांकि यह योजना 6 सालों से चल रही है और इसमें आज भी पिछले वित्तीय साल में आवंटित पूरे राज्य में 1.95 लाख आवास बनने बाकी है. वर्ष 2016 से वर्ष 2021 तक केंद्र और राज्य में आपसी सहमति के आधार पर 13.36 लाख लाभार्थियों के आवास निर्माण की सूचियां जारी की थी, लेकिन पिछला वित्तीय वर्ष बीतने के बाद भी इसमें 11.40 लाख आवास ही पूरे हो पाए.
पढ़ेंः पहले दोस्ती, फिर ठगी...UP के अफसर ने राजस्थान के आसिफ को लगाया 23 लाख का चूना
राहत की बात यह है कि नए वित्तीय वर्ष के लिए मिले 3.97 लाख आवास राज्य को लाभार्थियों की अतिरिक्त सूची में से मिले हैं योजना के लिए सामाजिक आर्थिक जातिगत जनगणना 2011 की सूची के आधार पर पहली सूची बनाई गई थी.