प्रतापगढ़. जिले के अरनोद उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार को दो कोरोना पॉजिटिव सामने आए. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग एक बार फिर से सचेत हो गया और बाहर आने वाले उपखंड के 68 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर सभी के सैंपल लिए गए हैं.
स्वास्थ विभाग परमेश्वर सिंह ने बताया कि चिकित्सा विभाग के टीम में डॉ. भवानी शंकर शर्मा, डॉ. चन्द्राशंकर शर्मा, डॉ. दिनेश ने क्षेत्र के लोगों को क्वॉरेंटाइन किया है. जिले के सालमगढ़ के कस्तुरबा छात्रावास, अरनोद के शारदे बालिका छात्रावास और मार्डल स्कूल मे क्वॉरेंटाइन किए गए 68 लोगों के सैम्पल लेकर जांच को भेजे गए हैं.
अरनोद में पॉजिटव मरीजों की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम लोगों की स्क्रीनिंग में जुट गई है. पॉजिटिव आए व्यक्ति की कॉन्टेक्ट डिटेल की भी खोज शुरू कर दी गई है. जिले में लगातार नए प्रवासियों के पॉजिटिव आने की सूचना ने स्वास्थ्य विभाग की चिंताए बढ़ा दी है.
पढ़ेंः कर्मकांडी पंडितों पर लॉकडाउन का असर, रोजी-रोटी के संकट के बीच सरकार से लगाई मदद की गुहार
जिले में दो और कोरोना पॉजिटिव मरीज आ जाने के बाद पॉजिटिव का आकड़ा 12 पर पहुंच गया है. इन में से तीन मरीज सही हो चुके हैं, जबकि एक मरीज की कोरोना से मौत भी हो चुकी है. शुक्रवार को आए पॉजिटिव मरीज में दो साल का मासूम भी शामिल है.